ब्रिटेन में एक पुरूष नर्स की छह साल की उम्र से सेक्स के आनंद के लिए लड़की को मारकर खाने की फैंटसी रही है.
57 वर्षीय इस पुरूस नर्स डेल बॉलिंगर पर 14 साल की एक लड़की को अपने जाल में फंसाकर मारने और खाने की योजना बनाने का आरोप है.
उनके ऊपर कैंटरबरी क्राउन कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
इस सिलसिले में उन्होंने पुलिस को बताया कि बचपन से उनकी फैंटसी रही है कि वे लड़कियों को किचन में पकाकर खांए.
हालांकि उन्होंने 14 साल की लड़की से मिलने की कोशिश से इंकार किया है.
अदालत में सुनवाई के दौरान बॉलिंगर ने अपने इस व्यवहार के लिए अपनी मां के "बहुत ही दबंग" व्यवहार को ज़िम्मेवार बताया है.
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बेटे को उनके फैंटसी के बारे में नहीं पता था.
उन्हें साल 2013 के फ़रवरी में गिरफ़्तार किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)