11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज देश दुनिया में कहाँ, क्या हो रहा है?

बीबीसी हिंदी आपके लिए लाया है भारत और अंतरराष्ट्रीय जगत में आज होने वाली ख़ास घटनाएँ जिन पर रहेगी नज़र. न्यायपालिका संबंधी विवाद तीन दिनों की भारत यात्रा पर आए विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज विश्व बैंक से सहायता प्राप्त परियोजनाओं का जायज़ा लेंगे और वित्त मंत्री […]

बीबीसी हिंदी आपके लिए लाया है भारत और अंतरराष्ट्रीय जगत में आज होने वाली ख़ास घटनाएँ जिन पर रहेगी नज़र.

न्यायपालिका संबंधी विवाद

तीन दिनों की भारत यात्रा पर आए विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज विश्व बैंक से सहायता प्राप्त परियोजनाओं का जायज़ा लेंगे और वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

भारतीय संसद में आज भी ग़ज़ा का मुद्दा और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मारकंडेय काटजू के आरोपों पर उठा विवाद गर्म रह सकता है.

काटजू ने आरोप लगाया है कि यूपीए सरकार के कहने पर तीन पूर्व न्यायाधीशों ने मद्रास उच्च न्यायालय के एक अतिरिक्त न्यायाधीश का कार्यकाल बढ़ाने के मुद्दे पर सिद्धांतो से समझौता किया.

गर्ल सम्मिट

लंदन में यूनीसेफ़ के सहयोग से आज ‘गर्ल सम्मिट’ की शुरुआत होगी.

इसमें विश्व की सभी लड़कियों के हित में बाल विवाह, समय से पहले और जबरन शादी को रोकने के लिए एक वैश्विक अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस सम्मेलन का उद्देश्य लड़कियों का बचपन बचाना, उनमें शिक्षा का प्रसार करना, और उनके ख़िलाफ़ हिंसा को रोकना है.

शव नीदरलैंड्स भेजे जाएँगे

पूर्वी यूक्रेन में हमले का शिकार बने मलेशियाई विमान में मारे गए यात्रियों के लगभग 280 शवों के साथ एक रेलगाड़ी खार्कीव के लिए रवाना हो गई है. वहां से शवों को विमान से नीदरलैंड्स भेजा जाएगा.

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ के अनुसार अलगाववादियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स को यूक्रेन में मौजूद मलेशियाई अधिकारियों को सौंप दिया है.

ग़ज़ा पर यूरोपीय संघ की बैठक

ग़ज़ा पर जारी इसराइली हमलों को बंद करवाने के प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून आज येरूशलम जाएंगे.

ऐसी उम्मीद है कि वो फ़लस्तीनी प्रशासन की सीमाओं का दौरा भी करेंगे. इस समय अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी भी इल मुद्दे का हल तलाशने मिस्र में मौजूद हैं.

आज बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक भी होनी है. इसमें यू्क्रेन, ग़ज़ा और इराक़ में जारी संकट पर चर्चा की जाएगी.

इंडोनेशिया में चुनावी नतीजे

इंडोनेशिया में राष्ट्रपति चुनावों के आधिकारिक नतीजे भी आने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह चुनाव इंडोनेशिया के इतिहास के सबसे निर्णायक रहेंगे.

इसमें दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जोको विडोडो और प्राबोवो सुबिआंतो हैं. जोको विडोडो का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन देखना होगा कि यह दोनों चुनाव नतीजों को मानते हैं या नहीं.

लापता छात्राओं के लिए बैठक

नाइजीरिया में चरमपंथी समूह बोको हराम की अग़वा की गई स्कूली छात्राओं के अभिभावक आज राजधानी आबुजा में राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन से मिलेंगे. 219 छात्राएं अभी भी लापता हैं.

मलाला यूसुफ़ज़ई ने जोनाथन से बच्चियों के माता पिता से मिलने को कहा था. अभिभावकों की शिकायत रही है कि गुडलक जोनाथन ने इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई.

अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बीसवां अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन चल रहा है. यह सम्मेलन इस महीने की 25 तारीख़ तक चलेगा. इसमें पूरे विश्व में एड्स से संबंधित आंकड़े और बीमारी की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट रखी जाएंगी और एड्स की रोकथाम के लिए वित्तीय सहायता की समीक्षा की जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें