ग़ज़ा पर इसराइल के ‘अब तक के सबसे बड़े हमले’ में रविवार को एक ही इलाक़े में कम से कम 60 फ़लस्तीनी मारे गए, जबकि इसराइल ने कहा है कि शनिवार से उसके 13 सैनिक मारे गए हैं.
ये मौतें शेजिया इलाके में हुईं जहां से मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए इसराइल और हमास के बीच किया गया संघर्ष विराम भी एक ही घंटे में समाप्त हो गया.
ग़ज़ा में 13 दिन पहले इसराइल द्वारा शुरू की गई कार्रवाई से लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी बमबारी है.
दूसरी तरफ इसराइल ने कहा है कि इस कार्रवाई में शनिवार से उसके 13 सैनिक मारे गए हैं.
‘इसराइल को अफसोस’
इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनकी सेना चरमपंथियों के ठिकानों का निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में कुछ आम लोग भी मारे गए हैं जिसका इसराइल को अफसोस है. उन्होंने हमास पर आम लोगों को रक्षा ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई शुरू होने के बाद से अब तक चार सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर आम लोग हैं.
इस संकट में अभी तक पंद्रह इसराइलियों की मौत हुई है जिनमें दो आम नागरिक भी शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून रविवार को क़तर की राजधानी दोहा पहुंच रहे हैं, जहां वह फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाक़ात करेंगे.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)