मलेशिया एयरलाइंस के विमान के जिन 200 यात्रियों के शवों को मलबे से निकाला जा सका है उन्हें एक रेफ्रीजरेटर की सुविधा वाले रेल के डिब्बों में रख दिया गया है.
हालांकि ये साफ़ नहीं है कि इस रेल को कहाँ ले भेजा जाएगा.
विमान पर जब कथित तौर पर मिसाइल हमला हुआ तब उसमें 298 यात्री थे. अभी भी कई शवों का मिलना बाकी है.
दुर्घटनास्थल पर विमान के टुकडों को क्रेन से हटाया जा रहा है.
‘ब्लैक बॉक्स’
अलगाववादियों का कहना है कि वह एमएच17के ‘ब्लैक बॉक्स’ को इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइज़ेशन को सौंपेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि दुर्घटना स्थल की जांच के लिए गए दल को दिक्क़ते पेश आ रही हैं. हालांकि विद्रोहियों के एक नेता ने कहा है कि वो जांच दल को पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.
सुबह के समय स्थानीय लोग इलाक़े की छानबीन कर रहे थे.
बीबीसी को बताया गया कि उनका काम आपात सेवा को मृतकों के अवशेष और उनके सामान के बारे में बताने का काम मिला है. लेकिन इससे महत्वपूर्ण जाँच के सबूतों पर असर पड़ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)