14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में चरमपंथी हमला: सीआरपीएफ़ के 5 जवानों की मौत, आज की बड़ी ख़बरें

<figure> <img alt="सीआरपीएफ़" src="https://c.files.bbci.co.uk/13AFB/production/_107353608_mediaitem107346945.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में चरमपंथियों के हमले में सीआरपीएफ़ के पाँच जवान मारे गए हैं. जबकि पाँच लोग घायल हैं. इनमें सीआरपीएफ़ के तीन जवान, एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक है.</p><p>पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि मुठभेड़ में एक चरमपंथी भी […]

<figure> <img alt="सीआरपीएफ़" src="https://c.files.bbci.co.uk/13AFB/production/_107353608_mediaitem107346945.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में चरमपंथियों के हमले में सीआरपीएफ़ के पाँच जवान मारे गए हैं. जबकि पाँच लोग घायल हैं. इनमें सीआरपीएफ़ के तीन जवान, एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक है.</p><p>पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि मुठभेड़ में एक चरमपंथी भी मारा गया है. अधिकारियों ने बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर को बताया है कि चरमपंथी एक गाड़ी पर आए और सीआरपीएफ़ जवानों पर हमला कर दिया.</p><p>इलाक़े को घेर लिया गया है और उस इलाक़े में और सैन्यकर्मियों को तैनात किया गया है. इस साल सेना की कार्रवाई में बड़ी संख्या में चरमपंथी मारे गए हैं. फरवरी में पुलवामा में चरमपंथी हमले में सीआरपीएफ़ के 40 जवान मारे गए थे.</p><p>इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.</p><h1>नीरव मोदी की ज़मानत याचिका ख़ारिज</h1><p>लंदन की एक अदालत ने एक बार फिर भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है.</p><p>बुधवार को रॉयल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. नीरव मोदी को निचली अदालत में ज़मानत न मिलने के कारण उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका डाली दी थी और ये उनका चौथा प्रयास था.</p><p>नीरव मोदी की याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति इंग्रिड सिमलर की. उनका कहना था कि ये मामला काफ़ी महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिए अधिक समय की ज़रूरत है.</p><p>उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि नीरव मोदी ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है और उन्हें ख़त्म करने की कोशिश की है.</p><p>मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से क़रीब 13 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर न चुकाने के आरोप हैं. इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला भी माना जाता है.</p><p>भारत ने अगस्त में ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग की थी. वे जनवरी 2018 से ब्रिटेन में रह रहे हैं और उन्हें इस साल के मार्च में लंदन में गिरफ़्तार किया गया था.</p><p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48201270?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नीरव मोदी की ज़मानत याचिका फिर ख़ारिज</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47512459?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नीरव मोदी तक पहुंचना टेलीग्राफ के पत्रकार के लिए कितना मुश्किल था </a></p><figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/70C0/production/_107346882_19f2b3d3-d5ef-4a40-824e-404c1416092f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p><strong>पत्रकार के साथ मारपीट</strong><strong> के बाद पुलिसकर्मी निलंबित</strong></p><p>उत्तर प्रदेश के शामली शहर में एक पत्रकार के साथ मारपीट करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.</p><p>पुलिस पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज के आरोप हैं.</p><p>अमित शर्मा एक टीवी चैनल में कार्यरत हैं . उनकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि उनके साथ मारपीट की जा रही है और वहीं यूपी पुलिस भी खड़ी हुई है.</p><p>घटना शामली शहर के धीमानपुरा फाटक के पास की है जहां ट्रैक बदलने के दौरान मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उटर गए थे. </p><p>समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ अमित शर्मा ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वे सादे कपड़े में थे. अमित ने बताया, &quot;उन्होंने मुझे मारा, गाली दी और मेरे कैमरे को भी तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे जेल में डाला और मेरे मुंह पर पेशाब किया.&quot;</p><p>वीडियो के सामने आने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया और एसएचओ जीआरपी शामली राकेश कुमार और कॉन्सेटेबल संजय पवार को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. </p><p><a href="https://twitter.com/Uppolice/status/1138659312643891201">https://twitter.com/Uppolice/status/1138659312643891201</a></p><p>पिछले हफ्ते ही तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनकी छवि को धुमिल करने का आरोप था.</p><p>दिल्ली में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. मंगलवार को दिल्ली के प्रशांत कनौजिया को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत रिहा करने के आदेश भी दिए और कहा कि एक ट्वीट के आधार पर किसी को गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें