भारत प्रशासित कश्मीर में सेना की एक गाड़ी की एक टैक्सी से टक्कर में छह लोगों की मौत के बाद वहाँ हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए.
दुर्घटना बुधवार सुबह श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर श्रीनगर के पास हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज़ गति से आ रहे सेना के वाहन ने टैक्सी को टक्कर मार दी.
बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के मुताबिक़ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके और सेना के एक वाहन को जलाने की कोशिश की.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने हवाई फ़ायरिंग की. इसमें दो लोग घायल हो गए.
जवान की मौत
पुलिस के मुताबिक़ हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा.
दुर्घटना के विरोध में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने गुरुवार को हड़ताल की अपील की है.
वहीं सीमा पार पाकिस्तान से की गई गोलीबारी में जम्मू इलाक़े में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक़ पाकिस्तानी जवानों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)