क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत अपना पहला मैच पाँच जून को दक्षिण अफ़्रीका से खेलने जा रहा है.
लेकिन इस मुक़ाबले से पहले सोमवार को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के खेले मैच ने सबका ध्यान खींचा. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 349 रनों का लक्ष्य रखा था.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेज़बान इंग्लैंड की टीम 334 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा 84 रन मोहम्मद हफ़ीज़ ने बनाए.
मैच जीतने पर पाकिस्तान की टीम को बधाई देने वालों में टेनिस खिलाड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक की पत्नी सानिया मिर्ज़ा भी शामिल रहीं.
हालांकि मैच में शोएब मलिक महज़ 8 रन ही बना सके थे लेकिन शोएब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ स्टोक्स का विकेट लेने में भी कामयाब रहे थे.
सानिया मिर्ज़ा ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान की टीम को जीत के साथ ज़ोरदार वापसी के लिए बधाई. मैच हमेशा की तरह अप्रत्याशित रहा. क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलचस्प होता जा रहा है.’
https://twitter.com/MirzaSania/status/1135669585317810177
सानिया के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान में लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं.
‘सानिया भाभी, आपको मिस कर रहे हैं’
पाकिस्तान में मंगलवार सुबह भाभी ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा.
@dreamiiiii_girl ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘भाभी आपको ग्राउंड में मिस कर रहे हैं. शोएब मलिक के साथ.’
हुसैन बाजवा ने लिखा, ‘शुक्रिया सानिया भाभी. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में आपको देखेंगे.’
https://twitter.com/HaseebAslam7/status/1135684492872626176
हसीब असलम ने ट्विटर पर लिखा, ‘सानिया भाभी, मैं हमेशा से ये जानना चाहता हूं कि भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबले में आप किसका समर्थन करेंगी?’
16 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है.
एक यूज़र ने लिखा, ‘सानिया मैम, 16 जून को आप किस टीम को चियर करेंगी. पाकिस्तान या भारत?’
तौक़ीर अहमद ने ट्वीट किया, ‘सानिया को पूरा हक़ है कि वो पाकिस्तान की जीत पर ख़ुश हो सकें और हम सब सानिया का ऐसे सम्मान करते हैं जैसे वो हमारी सगी भाभी हैं.’
एक यूज़र ने लिखा, ‘भाभी शोएब भाई जान की वजह से इंग्लैंड का एक मज़बूत विकेट गिरा.’ शमीम ख़ान ने लिखा- भाभी ज़रा आप शोएब भाई के लिए भी कुछ लिख दिया करें.
सैम दोषी नाम के यूज़र ने पाकिस्तान में भाभी ट्रेंड करने पर लिखा- ऐसा लगता है कि भाभी के ट्वीट से पाकिस्तान में रौशनी छा गई है.
हारिस ने लिखा, ‘ऐसी पाकिस्तानी भाभी होने पर फ़ख़्र है क्योंकि आप अमन पसंद हैं. भारत को लेकर आपके जो एहसास हैं, हम उन्हें भी समझते हैं.’
जब सानिया ने किया पाकिस्तानी गेंदबाज़ का समर्थन
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी.
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले पहले मुक़ाबले में पाकिस्तानी टीम सिर्फ़ 105 रन बना पाई थी, जिसे वेस्ट इंडीज़ की टीम ने आसानी से चेज़ कर लिया था.
तब पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हुई थी. तभी पाकिस्तानी गेंदबाज़ हसन अली का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा.
हसन अली ने कहा था, पिज़्ज़ा जंक फूड नहीं होता है और वो रिकवरी के लिए अच्छा होता है.
https://twitter.com/cricketworldcup/status/1133738827451895809
इस पर लोगों ने हसन अली का काफ़ी मज़ाक उड़ाया. तब सानिया ने एक ट्वीट कर कहा, हसन अली ने सही कहा है. पिज़्ज़ा लंबे और मुश्किल मैचों में रिकवरी के लिए अच्छा होता है. बस वो पिज़्ज़ा चीज़ी नहीं, सब्ज़ियों वाला होना चाहिए. कार्बोहाइड्रेट रिकवरी के लिए अच्छा होता है.
https://twitter.com/MirzaSania/status/1133732404810604544
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>