18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम की एक्टिंग कर उल्लू बनाना बंद करें

दक्षा वैदकर हर ऑफिस में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो जैसे-तैसे ऑफिस में आठ घंटे गुजारते हैं और ड्यूटी कर निकल जाते हैं. वे बस घड़ी देखते रहते हैं कि कैसे आज का दिन बीत जाये. वे बिजी दिखने के भी कई तरीके जानते हैं. कंप्यूटर में आंखें गड़ाये बैठे रहते हैं, जैसे कोई […]

दक्षा वैदकर

हर ऑफिस में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो जैसे-तैसे ऑफिस में आठ घंटे गुजारते हैं और ड्यूटी कर निकल जाते हैं. वे बस घड़ी देखते रहते हैं कि कैसे आज का दिन बीत जाये. वे बिजी दिखने के भी कई तरीके जानते हैं. कंप्यूटर में आंखें गड़ाये बैठे रहते हैं, जैसे कोई काम कर रहे हों, जबकि उस वक्त वे गेम खेल रहे होते हैं. वे फोन पर बात करते दिखेंगे, लगेगा कि कोई महत्वपूर्ण बात हो रही है, लेकिन आप जानने की कोशिश करेंगे, तो पता चलेगा कि दोस्तों से बेमतलब की बातें हो रही थी.

कभी फेसबुक पर, तो कभी व्हॉट्स एप्प पर, कभी इसकी टेबल पर, तो कभी उसकी टेबल पर, कभी अखबार पढ़ते हुए, तो कभी मेल चेक करते हुए कुछ-कुछ मिनट बिता कर आठ घंटे वे बड़े आराम से पूरे कर लेते हैं और बैग उठा कर चलते बनते हैं. वे कोशिश करते हैं कि बॉस की नजर उन पर न पड़ जाये. कहीं बॉस उनसे यह न पूछ लें कि आज क्या काम किया? यही वजह है कि वे बॉस के केबिन के सामने से भी गुजरने से डरते हैं. जहां बॉस खड़े हों, उस ओर जाना वे टाल देते हैं. इस तरह के लोगों को लगता है कि उन्होंने कितनी आसानी से ऑफिस के लोगों को उल्लू बना दिया, लेकिन सच तो यह है कि वे किसी और को नहीं, बल्कि खुद को उल्लू बना रहे होते हैं.

जहां पूरी दुनिया काम कर तेजी से भाग रही है, वे उसी जगह पर रुके हुए हैं. सभी लोग रोज संघर्ष कर रहे हैं, रोज कुछ नया सीख रहे हैं, खुद का ज्ञान बढ़ा रहे हैं, पर्सनैलिटी में निखार ला रहे हैं, काम करने की संतुष्टि पा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वे केवल टाइम पास कर रहे हैं.

ऐसे लोग अभी भले ही आराम से बैठे रहते हों, लेकिन आगे आने वाले दिनों में उन्हें घर पर बैठना होगा. उनकी काम करने की आदत धीरे-धीरे खत्म हो जायेगी और तब उन्हें कोई भी नौकरी पर नहीं रखेगा. अभी वे जिस ऑफिस में ऐसी हरकतें कर रहे हैं, उस बात को भी आसपास के लोग नोटिस कर रहे हैं. भले ही कोई उन्हें कुछ बोल नहीं रहा, लेकिन सभी का ध्यान जरूर रहता है कि कौन टाइम पास कर रहा है और कौन काम.

बात पते की..

– लोगों को बेवकूफ बनाने के तरीके खोजना बंद करें. यह प्रयास करें कि किस तरह आप ज्यादा-से-ज्यादा काम अपने हाथ में ले सकते हैं.

– आज आप भले ही आराम से दिन गुजार रहे होंगे, लेकिन भविष्य में आपको इस बात पर बहुत पछतावा होगा कि काश मैंने उस वक्त काम किया होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें