कोलकाता : रविवार को महानगर की मुख्य सड़कों को देखकर लग रहा था जैसे अघोषित हड़ताल हो. मुख्य सड़कों पर केवल पुलिस, प्रेस व एंबुलेस की गाड़ियों के अलावा कभी-कभार इक्का-दुक्का निजी वाहन ही नजर आ रहे थे. पूरी सड़कें खाली थीं. जहां व्यस्त दिनों में लोगों को पहुंचने में घंटों का वक्त लगता था, वह दूरी रविवार को चंद मिनटों में निपट रही थी.
Advertisement
लोकसभा चुनाव : सुनसान रहीं सड़कें कम दिखे वाहन
कोलकाता : रविवार को महानगर की मुख्य सड़कों को देखकर लग रहा था जैसे अघोषित हड़ताल हो. मुख्य सड़कों पर केवल पुलिस, प्रेस व एंबुलेस की गाड़ियों के अलावा कभी-कभार इक्का-दुक्का निजी वाहन ही नजर आ रहे थे. पूरी सड़कें खाली थीं. जहां व्यस्त दिनों में लोगों को पहुंचने में घंटों का वक्त लगता था, […]
उल्लेखनीय है कि रविवार और मतदान का दिन होने के कारण यह पहले से ही तय था कि लोग सड़कों पर कम ही निकलेंगे. लेकिन हालात इस तरह बंद और हड़ताल की तरह हो जायेंगे, लोग हैरत में थे. हालांकि मतदान के दिन चुनाव आयोग के नियम के अनुसार मतदान केंद्र के आसपास 200 मीटर के अंदर किसी भी दुकान के खुलने की अनुमति नहीं रहती है. साथ ही इस अवधि में धारा 144 जारी रहती है.
नतीजतन सड़कों पर आमतौर पर जो दुकानें खुली रहती हैं, वे रविवार को बंद रहीं. हाल के दिनोंं में हुई राजनीतिक हिंसा हुई और प्रचंड गर्मी को देखते हुए सड़कों पर गप करनेवाले लोग भी नहीं दिखे. सड़कों पर बस व ट्राम की संख्या नहीं के बारबर दिखी. टैक्सी और आॅटो वगैरह शाम के बाद ही सड़कों पर नजर आये. बहुत जरूरी होने पर ही लोग निजी वाहन से अपना काम निपटाने के लिए निकले, नहीं तो ज्यादातर लोग मतदान करने के बाद अपने घरों में ही रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement