
फ़ुटबॉल विश्व कप में लगातार दो मैच हारने से ब्राज़ील में लोग निराश भले ही हुए हों उनमें से कुछ को विश्व कप के दौरान पनपे प्यार से सहारा मिल रहा है
ब्राज़ील की ऐसी ही एक महिला 25 साल की बीट्रीज़ ग्रोक्स्को को अर्जेंटीना के प्रशंसक फ़ेडरिको एस्टोर्गा मिले हैं.
ब्राज़ील और अर्जेंटीना में फ़ुटबॉल के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता रहती है लेकिन साओ पअलो जाते हुए फ़ेडरिको बीट्रीज़ के शहर क्यूरिटिबा में रुके जहां दोनों की मुलाकात हुई और बात बन गई.
ये 12 जून की बात है, यही दिन ब्राज़ील में वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. दोनों तभी से डेट कर रहे हैं.
बीट्रीज़ कहती हैं, "मैं शहर के उस इलाके में जा रही थी जहां कई पब हैं. मैंने उन्हें वहां जाने में मदद की. हालांकि ब्राज़ील और अर्जेंटीना के लोग एक दूसरे को तंग करते हैं लेकिन हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि हम फ़ुटबॉल को प्यार करते हैं."
ऑनलाइन प्यार
रियो के कोपाकबाना में बड़ी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा होते हैं. कोपाकबाना ब्राज़ील और दूसरे देशों के लोगों के मिलने की पसंदीदा जगह बन चुका है.

बीट्रीज़ और फ़ेडरिको का कहना है कि उन्हें फ़ुटबॉल से बहुत प्यार है.
ऑनलाइन भी रिश्ते पनप रहे हैं. डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में हाल ही में बड़ा उछाल आया है.
टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से टिंडर नाम का ऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.
टिंडर की रोसेट पंबाकियां कहती हैं, "हमें बढ़ोतरी की उम्मीद थी लेकिन इतनी नहीं."
वैलेंटिना (बदला हुआ नाम) 33 साल की हैं. उनका कहना है कि वो टिंडर का इस्तेमाल कर रही हैं क्योंकि ये ऐप विश्व कप के दौरान "दुनिया भर के लोगों से मिलने का मौका देता है."
वो कहती हैं, "मेरे लिए ये सिर्फ़ डेट करने के लिए नहीं है. मैं विदेशियों की मदद करना चाहती हूं."
अब तक वैलेंटिना स्विट्ज़रलैंड और अमरीका के लोगों से मिली हैं.
ऑनलाइन ट्रांसलेटर का इस्तेमाल
22 साल के क्लेटन जेम्स अपने तीन दोस्तों के साथ विश्व कप देखने आए थे.
जेम्स कहते हैं, "मेरे प्रोफ़ाइल में लिखा है कि मैं कनाडा का हूं और शायद इससे ब्राज़ील की लड़कियां मेरी ओर आकर्षित हुई हैं."
ब्रिटेन के स्टुअर्ट पेनीकुक पुर्तगीज़ नहीं बोल पाते, टिंडर के साथ ही वो भाषा की दिक्कत से निपटने के लिए एक ऑनलाइन ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करते हैं.
स्टुअर्ट ब्रासीलिया में एक बार में अपने दोस्त के साथ एक स्थानीय महिला और उनकी दोस्तों से मिलने गए.
वो बताते हैं, "मुझे मज़ा आया लेकिन अजीब बात ये लगी कि उनमें से एक लड़की ने मेरे दोस्त को कहा कि वो प्रिंस चार्ल्स की तरह दिखता है, इससे वो बहुत निराश हो गया. बाद में पता चला कि उसका मतलब प्रिंस विलियम से था."
(इस रिपोर्ट के लिए स्टीफ़न फ़ॉटरेल और कैमिला कोस्टा ने भी इनपुट दिया.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)