21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज के प्राचार्य ने पद से दिया इस्तीफा

मालदा : तृणमूल छात्र परिषद के दबाव के चलते ऑनलाइन छात्र भरती प्रक्रिया बंद हो जाने से मालदा कॉलेज के प्राचार्य पद से प्रभास चौधरी ने इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को उनका इस्तीफा पत्र कॉलेज संचालन कमेटी के अध्यक्ष संतोष चक्रवर्ती को उन्होंने भेज दिया. उनके इस्तीफे की घटना को लेकर शिक्षा महल में चर्चा […]

मालदा : तृणमूल छात्र परिषद के दबाव के चलते ऑनलाइन छात्र भरती प्रक्रिया बंद हो जाने से मालदा कॉलेज के प्राचार्य पद से प्रभास चौधरी ने इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को उनका इस्तीफा पत्र कॉलेज संचालन कमेटी के अध्यक्ष संतोष चक्रवर्ती को उन्होंने भेज दिया.

उनके इस्तीफे की घटना को लेकर शिक्षा महल में चर्चा शुरू हो गयी है. जबकि मालदा कॉलेज के अध्यक्ष प्रभास चौधरी ने बताया कि उनके इस्तीफे के पीछे उनका निजी कारण है. कॉलेज सूत्रों के अनुसार बुधवार से मालदा कॉलेज में ऑनलाइन छात्र भरती का निर्णय लिया गया था.

लेकिन इसके दो दिन पहले सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रसेनजीत दास ने कॉलेज प्राचार्य प्रभास चौघरी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कॉलेज में ऑनलाइन छात्र भरती प्रक्रिया के लिए जरूरी ढांचा नहीं है.

इसको लेकर प्राचार्य के साथ उनका तर्क-वितर्क हुआ. तृणमूल छात्र परिषद के र्दुव्यवहार के चलते प्रभास चौधरी ने इस्तीफा देने का फैसला लिया. मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रसेनजीत दास ने बताया कि मालदा कॉलेज में आवश्यकीय ढांचा के बिना ही ऑनलाइन छात्र भरती का फैसला लिया गया. मालदा कॉलेज संचालन कमेटी के सदस्य देवप्रिय साहा ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य ने अचानक क्यों इस्तीफा दिया, इस बारे में साफ नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें