बिहार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादों में हैं.
गिरिराज सिंह के फ्लैट में सोमवार को चोरी हो गई थी.
चोरी के बाद बरामद हुए एक करोड़ 14 लाख रुपए नकद, बेशकीमती घड़ियों और गहनों के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.
ख़बरों के मुताबिक गिरिराज सिंह ने अपने फ्लैट से केवल 50,000 रुपयों की चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी.
पार्टी जो भी कहे, मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा: गिरिराज सिंह
लेकिन अब अपने फ़्लैट से हुई चोरी के बारे में उन्होंने चुप्पी साध रखी है.
विवादास्पद बयान
पटना पुलिस ने इस मामले में गिरिराज सिंह के कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पटना पुलिस का कहना है कि भाजपा सांसद ने चोरी की रिपोर्ट लिखवाते वक्त रकम नहीं बताई थी. वैसे बाद में उनकी ही पार्टी के एक सहयोगी ने 50,000 रुपए चोरी होने की जानकारी दी.
पुलिस ने नकदी से भरा एक सूटकेस, सात डिजाइनर घड़ियों और सोने के आभूषणों के साथ कथित चोर को पकड़ा है.
भड़काऊ भाषण: गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
चोर के मुताबिक उसने ये सारे पैसे और सामान सांसद के फ्लैट से चोरी किए थे.
संपत्ति की घोषणा
लोकसभा चुनाव के दौरान की जाने वाली संपत्ति की घोषणा में गिरिराज सिंह ने नकदी की छोटी राशि का जिक्र किया था.
उनकी पार्टी के सहयोगियों का कहना है कि गिरिराज सिंह के फ्लैट से इतनी ज्यादा रकम बरामद होने का ये मतलब नहीं कि ये उनकी है.
मोदी के बारे में ‘आपत्तिजनक’ स्टेटस पर केस
पुलिस के मुताबिक कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है और चोरी और पैसों के स्रोत से संबंधित छानबीन भी शुरू कर दी गई है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)