17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश की छह लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर मतदान जारी

भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को सुबह सात बजे से छह सीटों पर शुरू मतदान शांतिपूर्वक जारी है. प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव भी हो रहा है. छिंदवाड़ा जिले में एक महिला मतदानकर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी जबकि पूर्व विधायक […]

भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को सुबह सात बजे से छह सीटों पर शुरू मतदान शांतिपूर्वक जारी है. प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव भी हो रहा है. छिंदवाड़ा जिले में एक महिला मतदानकर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी जबकि पूर्व विधायक और बालाघाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरिते ने नक्सलियों द्वारा उनके वाहन को आग लगाये जाने का दावा किया है.

मृतक महिला मतदानकर्मी छिंदवाड़ा लोकसभा के सौंसर क्षेत्र के लोधीखेड़ा बूथ पर पदस्थ थी.उनको कल रात दिल का दौरा पड़ा और उपचार मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गयी.प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने पीटीआई भाषा को बताया कि छिंदवाड़ा जिले में महिला मतदानकर्मी की कल रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.उधर समरिते ने रविवार रात को बालाघाट में पत्रकारों को बताया कि वह नक्सल प्रभावित लांजी से कल रात को लौट रहे थे, तब नक्सलियों ने उनकी जीप को आग लगा दी.राव के अनुसार, समरिते दावा कर रहे हैं कि नक्सलियों ने उनकी जीप को आग लगा दी.हमने उन्हें सुरक्षा प्रदान की हुयी है.हम मामले की जांच कर रहे हैं.

लांजी के अनुविभागीय पुलिस अधीकारी नीतेश भार्गव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.इस बीच अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह सीटों के लिए लोकसभा चुनाव तथा छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव सोमवार को सुबह 7 बजे शांतिपूर्वक शुरु हुआ.प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार है.छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से उनके पुत्र नकुल नाथ कांग्रेस के उम्मीदवार है.नकुलनाथ पहली बार चुनाव का सामना कर रहे हैं.जबकि उनके पिता कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ दफा सांसद रह चुके हैं.एक मतदान अधिकारी ने बताया, ‘‘कमलनाथ अपने पुत्र के लिये मतदान कर सकेगें जबकि वह स्वयं अपने लिये मतदान नहीं कर सकेंगे क्योंकि वह सौंसर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं.’ कमलनाथ ने अपने परिवार, पत्नी अलका नाथ, पुत्र नकुल नाथ और बहू प्रिया के साथ आज सुबह शिकारपुर मतदान केन्द्र पर वोटा डाला.हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ का परिवार जब मतदान केन्द्र पहुंचा तो वहां बिजली गुल हो गयी.चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बिजली जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कमलनाथ परिवार सहित जब मतदान के लिए केंद्र पहुंचे थे तब बिजली गयी थी.

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को सुबह सात बजे से छह सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ.प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांताराव ने रविवार को बताया कि 1.05 करोड़ से अधिक मतदाता पहले चरण में 10 महिलाओं सहित 108 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.उन्होंने कहा कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा सीटों में नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 4 बजे रहेगा.

शेष सभी संसदीय क्षेत्रों एवं बालाघाट के शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा.वर्ष 2014 में इनमें से पांच सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था.वहीं, छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के खाते में गयी थी. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर आज हो रहे उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (73) का मुकाबला भाजपा के नये चेहरे विवेक साहू (38) से है.राव ने बताया कि इन छह लोकसभा सीटों पर कुल 108 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से सीधी में 26, शहडोल में 13, जबलपुर में 22, मण्डला में 10, बालाघाट में 23 एवं छिन्दवाड़ा में 14 उम्मीदवार शामिल हैं.वहीं, छिन्दवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन छह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13,491 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.आज चुनाव मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (छिन्दवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी) तथा मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह (जबलपुर) एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला से भाजपा प्रत्याशी) जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.

राव ने बताया कि इस चरण में मध्य प्रदेश में केन्द्रीय सशस्त्र बल की कुल 85 कंपनियां, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 38 कंपनियां तथा राज्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सहित कुल 44,200 सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं.इनके अलावा, लगभग 60,000 मतदान कर्मी भी मतदान केन्द्रों में नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस चरण में कुल 645 मतदान केंद्र पूर्णत: महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित हैं.इसके अलावा 27 मतदान केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित हैं.राव ने बताया कि मंडला एवं बालाघाट जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों हेतु वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था कराई गई है.मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें