न्यूयार्क: जेपी मार्गन चेज के मुख्य कार्यकारी जेमी डायमॉन ने कहा है कि उन्हें गले का कैंसर है लेकिन इसका इलाज संभव है और वह बैंक के कारोबार में सक्रिय रहते हुए जल्दी ही इसका इलाज शुरु करेंगे.
अपने सहयोगियों और शेयरधारकों को लिखे संक्षिप्त पत्र में डायमॉन ने कहा कि कैंसर का पता जल्दी चल गया और यह अपने मूल जगह पर ही केंद्रित है और शरीर में कहीं भी कैंसर नहीं है.
डायमॉन ने कहा कि मेरे डाक्टरों ने बहुत जल्द कैंसर का पता लगा लिया और मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां इलाज संभव है.डायमॉन ने कहा कि इसी शहर में स्थित मेमोरियल स्लोन केटरिंग हास्पिटल में आठ हफ्ते कीमोथेरेपी कराएंगे. साथ ही वह अपने कारोबार में सक्रिय रहेंगे. कंपनी सामान्य रुप पर काम करती रहेगी.
58 वर्षीय डॉयमन ने न्यूयार्क स्थित जेपी मार्गन कंपनी 2005 के अंत से चला रहें हैं. 2008 में आई आर्थिक मंदी के बावजूद डॉयमन ने इस कंपनी के लाभ को दुगुना किया. साथ ही शेयरधारकों के शेयर 45 फीसदी तक बढे़.
डायमॉन 2005 से कंपनी के मुख्य कार्यकारी और अध्यक्ष हैं.