विश्व कप फुटबॉल : अतिरिक्त समय में मेसी के पास पर डि मारिया ने किया गोल
अर्जेटीना ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराया
साओ पाउलो : कप्तान लियोनेल मेसी के 118वें मिनट में मिले पास के जरिये एंजेल डि मारिया ने गोल कर अर्जेटीना को विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया. इससे पहले मुकाबला निर्धारित समय तक गोल रहित बराबरी पर रहा. इसके बाद मैच अतिरिक्त समय पर गया. अतिरिक्त समय के पहले हाफ में भी कोई गोल नहीं हो सका. दूसरे हाफ में ऐसा लग रहा था कि मैच पेनाल्टी शूटआउट में जायेगा, तभी लियोनेल मेसी ने बायीं छोर से शानदार मूव बनाया और तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए पेनाल्टी एरिया के पास अपने दायीं ओर एंजेल डि मारिया को पास दिया. डि मारिया ने बगैर कोई गलती किये गोल को जाल में फंसा दिया.
इस जीत के साथ ही अर्जेटीना की टीम विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. इससे पहले साओ पाउलो के अरेना डि साओ पाउलो में खेले गये इस मैच में हालांकि अर्जेटीना का दबदबा रहा, लेकिन स्विट्जरलैंड के डिफेंस ने मेसी एंड कंपनी के सभी हमलों को बेकार कर दिया. इस मैच में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ियों ने अर्जेटीना के स्टार लियोनेल मेसी के लिए खास रणनीति तैयार की थी और यही कारण रहा कि मेसी निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सके.
इस दौरान मेसी को कई मौके भी मिले, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और मैच अतिरिक्त समय में चला गया. पूरे मैच में अर्जेटीना के फुटबॉलरों ने शानदार खेल दिखाया और मैच के 63 प्रतिशत समय तक गेंद को अपने कब्जे में रखा. इस दौरान अर्जेटीना की ओर से करीब 16 बार स्विट्जरलैंड के गोल पर हमले किये गये. स्विट्जरलैंड के गोलकीपर की भी तारीफ करनी होगी, जिन्होंने अर्जेटीना की ओर से किये गये कम से कम 10 हमलों का सफलतापूर्वक बचाव किया. मेसी ने टूर्नामेंट में अब तक चार गोल किये हैं. इस मैच में अर्जेटीना को मैनचेस्टर सिटी के फॉरवर्ड सर्जियो अगुएरा की कमी खलेगी, जिन्हें नाईजीरिया के खिलाफ मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटना पड़ा था.