चेन्नई में एक बहुमंजिला इमारत गिरने के कारण हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.
मलबे से अब तक 24 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. हालांकि अभी भी क़रीब 20 मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गई है.
ख़बरों के मुताबिक़ ज़्यादातर प्रभावित आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मज़दूर हैं.
पोरुर इलाक़े में शनिवार शाम हुए हादसे के समय निर्माणाधीन 11 मंजिला इमारत में क़रीब 70 मजदूर मौजूद थे.
गिरफ़्तारी
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ़) मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहा है.
सोमवार को एक महिला समेत दो मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया.
हादसे के सिलसिले में निर्माण कराने वाली कंपनी के अधिकारियों समेत कम से कम छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाक़े में भी शनिवार को क़रीब 50 साल पुरानी इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)