कॉलेज गर्ल हो या ऑफिस में काम करनेवाली महिला, सभी के लिए उनकी पर्सनालिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है. यही वजह है कि वे खुद को समय और फैशन के अनुरुप ही सजाती-संवारती हैं. फुटवेयर के फैशन में पिछले कुछ समय से जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके तहत स्टिलटोज का जमाना एक बार फिर वापस लौट आया है.
फ्लैट फुटवेयर के दिन अब लद गये हैं. एक बार फिर स्मार्ट, स्टाइलिश, ट्रेंडी हाइ हील्स पैरों का स्टाइल स्टेटमेंट बन गये हैं. खास बात है कि यह अब हर रंग में मौजूद हैं. लाल, पीले, हरे, सफेद, काले, सुनहरे, चमकीले सहित फ्लोरल प्रिंट्स तक, इसमें कई रैवाइटी बाजार में उपलब्ध हैं.
स्टिलटोज का एक पेयर लुक्स का स्टाइलिश फैक्टर कई गुना बढ़ा देता है. खास बात यह है कि ये रंग ही नहीं, बल्कि डिजाइन के मामले में अलग-अलग होते हैं. इसी के चलते इन्हें साड़ी, सूट, स्कर्ट, जींस, वन पीस, शॉर्ट ड्रेसेज, फ्लेयरवाले गाउन और ट्राउजर प्राय: सभी के साथ पहना जा सकता है.
स्टाइलिश स्टिलटोज एक ओर जहां व्यक्तित्व के आकर्षण को कई गुना बढ़ा देते हैं, तो दूसरी ओर थोड़ी परेशानी भी लेकर आते हैं. स्टिलटोज का मतलब है हाइ हील्स, जिसे पहनना आसान नहीं होता. फैशन एक्सपर्ट की मानें तो हाइ हील्स कैरी करना मुश्किल जरूर है, लेकिन थोड़ा संतुलन बनाने से बात बन जाती है. हाइ हील्स पहन कर ज्यादा देर तक खड़े रहना या चलना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में इसे पहननेवाले को थोड़ा भी मौका मिलने पर अपने पैरों को आराम देना ठीक रहता है. पैरों को आराम मिलने से संतुलन बनाना आसान हो जाता है.
थोड़े ब्लिंग और पतले स्ट्रेपवाले स्टिलटोज खरीदें. इसके साथ ही टोज को आगे से सहारा देनेवाले प्लैटफॉर्म हीलवाले स्टिलटोज में बेहतर विकल्प हैं. ऐसे स्टिलटोज को कैरी करने में थोड़ी आसानी होती है. वैसे स्टिलटोज को सिर्फ कैरी करना ही नहीं मुश्किल होता, बल्कि कई जानकार इसे पैरों के लिए नुकसान दायक भी मानते हैं. मगर कुछ विशेषज्ञों की मानें तो स्टिलटोज पहनना हमारे लिए फायदेमंद भी है. इस पर अमेरिका के शू डिजाइनर टेरी डी हैविलेंड का कहना है कि लोग कहते हैं कि यह पैरों के लिए नुकसानदायक होते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि दिमाग के लिए स्टिलटोज पहनना बहुत अच्छा होता है. मतलब अगर आप उन हाइ हील्स को पहन कर खुद को आकर्षक महसूस कर रहे हैं तो दिमाग की यह सोच आपके चेहरे पर भी खुशी ले आती है. फैशन एक्सपर्ट की मानें तो रोजमर्रा न सही, लेकिन पार्टीज या अन्य फंग्शन में स्टिलटोज को अपने स्टाइल स्टेंटमेंट में शामिल किया जा सकता है.
प्रियंका चोपड़ा
मेरा पसंदीदा फुटवेयर स्टिलटोज है, क्योंकि इससे आप में स्टाइल और अदा आ जाती है, जो फ्लैट्स से नहीं आती. सो मैं हमेशा स्टिलटोज को ही प्रमुखता देती हूं.