ब्रिटेन में आम कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कार चलाना अब महंगा हो सकता है.
इसकी वजह यह है कि सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों पर मिलने वाली रियायत अप्रैल में ख़त्म कर दी है.
कुछ दिनों पहले तक इस तरह की कारों को पब्लिक पॉवर प्वाइंट्स पर बिना किसी शुल्क के चार्ज किया जा सकता था.
लेकिन अब आधे घंटे की चार्जिंग के लिए एक कंपनी 7.50 पाउंड मांग रही है.
ब्रिटेन में इस साल के पहले पांच महीनों में लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं.
पिछले साल इसी अवधि में बिकी इलेक्ट्रिक कारों की संख्या 1,000 से भी कम थी.
बिक्री बढ़ने की एक प्रमुख वजह यह रही कि इलेक्ट्रिक कारों को ख़र्च के मामले में आम कारों से सस्ता माना जाता था.
लेकिन अब आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग क़ीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक कार का बाज़ार मंदा पड़ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)