आसनसोल: आइएनटीटीयूसी से संबद्ध आसनसोल सब डिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्य सह बस कर्मियों ने वेतन वृद्धि व खुराकी बढ़ाने की मांग पर मंगलवार को अपकार गार्डेन स्थित मिनी बस एसोसिएशन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे यूनियन सचिव राजू आहलुवालिया ने कहा कि आसनसोल महकमा में मिनी बस कर्मियों का वेतन पिछले दस वर्षो से नहीं बढ़ाया गया है. इसके कारण इनलोगों को घर खर्च चलाना काफी मुश्किल हो गया है. इस अंचल में साढ़े छह सौ मिनी बस चलती है. चालक, कंडक्टर व खलासी की संख्या 1950 है और बदली कर्मियों की संख्या 1200 है.
चालकों को 125 रुपये व खुराकी 30 रुपये दैनिक, कंडक्टरों को 75 रुपये व खुराकी 30 रुपये और खलासी को 72 रुपये व 30 रुपये दैनिक खुराकी दी जाती है. लेकिन महंगाई के इस दौर में इस राशि से घर संसार चलाना कठिन है. उन्होंने चालकों को 300 रुपये, कंडक्टरों को 250 रुपये व खलासी को 225 रुपये दैनिक मजदूरी और कर्मियों को खुराकी के रूप में 80 रुपये दैनिक देने की मांग की. उन्होंने कहा कि मिनी बस कर्मियों के कल्याणमूलक योजनाओं के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की जाये.
पुत्री व बहन के विवाह के लिए मदद के तौर पर मिलने वाली आर्थिक राशि में वृद्धि की जाये. डयूटी के वक्त मिनी बस कर्मियों की दुर्घटना होने पर उनके इलाज का खर्च मिनी बस मालिक को वहन करना होगा. दुर्घटना में किसी मिनी बस कर्मी की मौत होने पर तत्काल मिनी बस मालिक व मिनी बस एसोसिएशन की ओर से पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये सहायता राशि व परिवार से एक सदस्य को नौकरी मिलनी चा हिए.
सात दिनों के भीतर उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो जोरदार आंदोलन होगा. मौके पर आलोक दास, अमित घोष, आलोक दत्त, विनोद दास, अमित बहादुर व तारक आचार्य आदि मौजूद थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव की अनुपस्थिति में विकास चट्टाराज को यूनियन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया.