21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी में लाखों की डकैती

आद्रा: पुरुलिया जिले के केंदा थाना अंतर्गत गोविंदपुर इलाके के पंजाब नेश्नल बैंक में दिन दहाड़े एक, लाख 59 हजार रुपये की डकैती हो गयी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सोमवार दोपहर करीब 2.15 बजे डकैतों ने इस कार्य को अंजाम दिया. बैंक अधिकारी पंकज कुमार मंडल ने बताया कि चार युवक […]

आद्रा: पुरुलिया जिले के केंदा थाना अंतर्गत गोविंदपुर इलाके के पंजाब नेश्नल बैंक में दिन दहाड़े एक, लाख 59 हजार रुपये की डकैती हो गयी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सोमवार दोपहर करीब 2.15 बजे डकैतों ने इस कार्य को अंजाम दिया.

बैंक अधिकारी पंकज कुमार मंडल ने बताया कि चार युवक हेलमेट पहन कर बैंक के अंदर प्रवेश कर कर्मचारियों एवं ग्राहकों को बंदूक दिखा कर सीधे उनके पास आकर उनके सर पर बंदूक से वार किया और केश काउंटर से एक लाख, 59 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर सात युवक आये थे. सभी नकाबपोश में थे. कुछ युवक बैंक के अंदर प्रवेश किया और कुछ बाहर थे, कुछ देर बाद भीतर गये लोगों ने एक बैग लेकर और बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने बताया कि डकैती हो गयी. मालूम हो कि कुछ दिन पहले केंदा थाना अंतर्गत केंदा पोस्ट ऑफिस से दिन दहाड़े हजारों रुपये की डकैती हुई थी.

इस सिलसिले में पुलिस अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. घटना के बाद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश पाठक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं, साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज की भी बारिकी से जांच की जा रही है. एएसपी श्री पाठक ने कहा कि दोपहर करीब 2.15 बजे लगभग छह सात की संख्या में नकाबपोश डकैतों का एक दल केंदा के गोविंदपुर पंजाब नेश्नल बैंक से एक लाख, 59 हजार रुपये की डकैती कर फरार हो गये.

कुछ दिन पूर्व केंदा के पोस्ट ऑफिस से हजारों की डकैती हुई थी. पुलिस इन दोनों मामले में कोई संजोग होने की जानकारी प्राप्त कर रही है तथा इन कार्यो में स्थानीय लोगों का जुड़े होने की शंका भी की जाहिर की जा रही है. सीसीटीवी फूटेज के सहयोग से जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जतायी जा रही है. इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें