चानन : प्रखंड की इटौन पंचायत अंतर्गत रामपुर के चौकीदार भरत पासवान की मौत कीटनाशक की दवा खाने से हो गयी. जानकारी के मुताबिक, सब्जी बनाने के क्रम में पास रखी चूहा मारने वाली दवा सब्जी में गिर गयी. उसे खाने से उनकी तबीयत खराब होने लगी. इलाज के लिए जमुई ले जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी. इसी खाने की परिवार के अन्य सदस्यों ने भी खाया.
लेकिन उन्हें सिर्फ नशा आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजन के द्वारा खबर दी गयी कि खाना बनाने के क्रम में वहां रखी कीटनाशक दवा सब्जी में गिरी. जिसे खाने से उसकी मौत हो गयी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है.