25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी एंटीबायोटिक्स दवाइयों की पहचान करेगी यह सामान्य पेपर जांच

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एंटीबायोटिक दवाओं की प्रमाणिकता की जांच के लिए पेपर पर आधारित एक ऐसी जांच प्रणाली विकसित की है, जिससे कुछ ही मिनट में पता चल जायेगा कि दवाई असली है या नकली. दवाई नकली होने पर यह कागज खास तरह के लाल रंग में तब्दील हो जाता है. यह भी पढ़ […]

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एंटीबायोटिक दवाओं की प्रमाणिकता की जांच के लिए पेपर पर आधारित एक ऐसी जांच प्रणाली विकसित की है, जिससे कुछ ही मिनट में पता चल जायेगा कि दवाई असली है या नकली. दवाई नकली होने पर यह कागज खास तरह के लाल रंग में तब्दील हो जाता है.

यह भी पढ़ लें

संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों ने क्यों दी सीरिया को धमकी?

इमरान खान के शासन में चीन का गुलाम बन जायेगा पाकिस्तान!

विकासशील देशों में बड़े पैमाने पर घटिया दवाओं का उत्पादन और वितरण होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अनुमान है कि दुनिया भर में लगभग 10 फीसदी दवाइयां फर्जी हो सकती हैं. उनमें से 50 फीसदी एंटीबायोटिक के रूप में होती हैं.

यह भी पढ़ लें

ईरान ने बनाया चौथी पीढ़ी का पहला स्वदेशी फाइटर जेट

भारत के चंद्रयान-1 को चंद्रमा पर मिला बर्फ, नासा ने की पुष्टि

नकली एंटीबायोटिक दवाइयों से न केवल मरीज की जान को खतरा पैदा होता है, बल्कि दुनिया भर में एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध की बड़े पैमाने पर समस्या भी पैदा होती है. अनुसंधानकर्ताओं ने कागज आधारित जांच का विकास किया है, जिससे तेजी से इस बात का पता चल सकता है कि दवाई असली है या नहीं या क्या उसमें बेकिंग सोडा जैसी चीजें मिलायी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें