
1. तापमान में बढ़ोतरी के कारण यूरोप में तितलियों का रंग फीका पड़ रहा है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें नेचर कम्यूनिकेशन.
2. काले बाल वाले फुटबॉल खिलाड़ियों की तुलना में भूरे बाल वाले खिलाड़ियों के पेनल्टी शूटऑउट में गोल करने की संभावना 15 फ़ीसदी ज़्यादा होती है.
3. सेंट मैरी का चर्च विकीपीडिया पर सबसे ज़्यादा अस्पष्ट शब्द है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
4. महासागर की लंबी लहरें बर्फ़ीली सतह को तोड़ते हुए सैकड़ों किलोमीटर तक का सफ़र तय सकती हैं.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.
5. ब्रिटेन के पहले यूरोक्रेट्स (यूरोपीय संघ के प्रशासनिक आयोग के कर्मचारी) ने ‘फ़्रेंच फ़ेसएक’ जुमले का इस्तेमाल 1970 के दशक में ब्रसेल्स में कई दिनों तक मुश्किल से फ़्रेंच बोल पाने की वजह से होने वाले असर को बताने के लिए किया था.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें फ़ाइनेंसियल टाइम्स
6. कांगो-ब्रैज़विले में इंग्लैंड जितने बड़े दलदल का पता चला है.
पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
7. हवाई के दो द्वीपों में झींगुरों ने जानलेवा मक्खियों से बचने के लिए गाना बंद कर दिया है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी ख़बर.
8. फ़्रांस के टूलुज़ में एअरबस के परिसर के एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल पहुंचने में एक घंटा लगता है.
पूरी ख़बर के लिए पढ़े फ़ाइनेंशियल टाइम्स
9. सरे का स्पेलथोर्न इंग्लैंड और वेल्स की खनन राजधानी है.
10. पूरे पश्चिमी यूरोप में आइसलैंड में मोटापे का स्तर सबसे ऊंचा है और यहां ज़्यादा वज़न वाले लोगों की संख्या भी सबसे ज़्यादा है.
ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ें द गार्डियन.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)