अलाबामा: अमेरिका के अलाबामा की महिला के पेट से डॉक्टरों ने 22.50 किलो का ट्यूमर निकाला. कायला रायन नाम की महिला को महीनों से पेट दर्द की शिकायत थी, इसके बाद वह डॉक्टरों से मिली. उनका वजन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा था और पेट में सूजन थी.
यह भी पढ़ ले
रांची : रीजनल बिशप्स काउंसिल ने ईसाई संगठनों पर कार्रवाई का किया विरोध, कहा- सरकार का रवैया दमनकारी
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगदड़
क्यों बोले विराट कोहली, ‘हम हार के लायक थे’
कायला को इस सूजन की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. डॉक्टरों ने उनकी जांच की, तो पाया कि उनके पेट में तरबूज के आकार का ट्यूमर है. अलाबामा के जैक्सन हॉस्पिटल ने बताया कि उन्हें म्यूकिनस सिस्टाडेनोमा है. ये नर्म सिस्टिक ट्यूमर होता है. ट्यूमर जब कायला की पेट से निकाला गया, तो उनका वजन 34 किलो कम हो गया.