इस्लामाबाद : पाकिस्तान का चुनाव आयोग महिला मतदाताओं की कम संख्या को लेकर नेशनल असेंबली की दो सीटों के चुनाव और परिणाम को रद्द करने की तैयारी कर रहा है.
‘द डाॅन’ ने चुनाव आयोग के एक सूत्र के हवाले से कहा कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग को उसके सचिवालय द्वारा एक रिपोर्ट भेजी गयर है जिसमें सिफारिश की गयर है कि एनए10 (शांगला) और एनए48 (उत्तर वजीरिस्तान) में चुनाव को रद्द घोषित किया जाये जहां कुल मतदान में महिला वोटों की संख्या 10 प्रतिशत से कम थी. किसी भी सीट के क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं में पुरुष और महिला दोनों ही होते हैं जो मतदान के लिए पंजीकृत होते हैं. 10 प्रतिशत का कानून इसलिए पारित किया गया था ताकि चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्वित की जा सके.
नियमों के अनुसार किसी भी सीट के लिए पड़े कुल वोटों में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से कम हो तो चुनाव और उसके परिणाम को निरस्त घोषित किया जा सकता है. शांगला सीट पीएमएल-एन उम्मीदवार ने, जबकि उत्तर वजीरिस्तान सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी.