<p>पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ हॉकी लेजेंड संदीप सिंह की बायोपिक में नज़र आएंगे. उनका कहना है की हॉकी को भारत के राष्ट्रीय खेल का सम्मान देना चाहिए वे मानते हैं कि ग्लैमर की कमी की वजह से हॉकी का खेल पीछे रह गया.</p><p>बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में दिलजीत दोसांझ ने कहा, "हाल ही में मुझे पता चला की भारत का कोई राष्ट्रीय खेल नहीं है. हॉकी को राष्ट्रीय खेल होना चाहिए."</p><p>वहीं, देश में हॉकी खेल के पिछड़ने की वजह समझाते हुए दिलजीत कहते हैं,"मुझे लगता है ग्लैमर ही इसकी वजह है क्योंकि हम सब बाहर (पश्चिम) से बहुत प्रभावित हैं. संगीत में भी बाहरी आर्टिस्ट के टिकट रेट ज़्यादा होते हैं. अपने देश की फ़ुटबॉल टीम को इतना समर्थन नहीं मिलता लेकिन बाहर की फ़ुटबॉल टीम के मैच दिखाए जाते हैं. शायद हमारे देश के पूरे ढांचे में ही बाहरी चीज़ों का प्रभाव है."</p><p>खेल से दूर-दूर तक कोई वास्ता ना रखने वाले दिलजीत के लिए हॉकी सीखना बेहद कठिन काम था. ‘सूरमा’ फ़िल्म के लिए उन्होंने सिक्स पैक ऐब्स भी बनाए. हालांकि, दिलजीत को निजी तौर पर सिक्स पैक ऐब्स बनाना पसंद नहीं है. उनका कहना है कि जब जबरन सिक्स पैक ऐब्स बनाना पड़ता है तो वो शरीर के लिए हानिकारक होता है. </p><h1>शौक के लिए करते हैं हिंदी फ़िल्में</h1><p>पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और पंजाबी फ़िल्मों में बड़ा नाम बन चुके दिलजीत दोसांझ हिंदी फ़िल्में सिर्फ़ शौकिया तौर पर कर रहे हैं. उनका कहना है कि जितने पैसे उन्हें एक हिंदी फ़िल्म करके मिलते हैं उतना वो 2-3 शो करके कमा सकते हैं. वे सिर्फ़ देखना चाहते हैं कि वह किस तरह की फ़िल्में कर सकते है और लोग उन्हें कैसी फ़िल्मों में ज़्यादा पसंद करेंगे. </p><p>दिलजीत ने साफ किया कि वह हिंदी फ़िल्मों में सिर्फ़ अभिनय करने आए हैं. उन्हें अपने संगीत के लिए बॉलीवुड की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने माना की बॉलीवुड में गाने से आर्टिस्ट बड़ा हो जाता है पर वो बॉलीवुड में अभिनय से बड़ा बनना चाहते हैं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport/2010/08/100825_cwg_rajpal_s2_pn">संदीप सिंह क्यों रहे टीम के लिए अहम</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-41136425">क्या है हॉकी कोच को हटाने का असली ‘खेल’?</a></li> </ul><p>अपनी ‘पगड़ी’ का बहुत आदर करने वाले दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक बड़े हिंदी फ़िल्म निर्देशक की फ़िल्म इस वजह से नहीं की क्योंकि उन्हें उस फ़िल्म में अपनी पगड़ी निकालनी थी. पंजाब की मिट्टी से जुड़े दिलजीत ऐसा कोई किरदार नहीं करेंगे जहां उन्हें पगड़ी उतारनी पड़े.</p><p>शाद अली द्वारा निर्देशित ‘सूरमा’ में दिलजीत दोसांझ के साथ तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. फ़िल्म 13 जुलाई को रिलीज़ होगी.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-39385738">फ़िल्में छोड़ सकता हूं, पगड़ी नहीं: दिलजीत दोसांझ</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/media-39385734">सुनिए, ‘फ़िल्लौरी’ के अभिनेता और निर्देशक से बातचीत</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
एक हिंदी फ़िल्म जितना पैसा 2-3 शो से कमा सकता हूं: दिलजीत दोसांझ
<p>पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ हॉकी लेजेंड संदीप सिंह की बायोपिक में नज़र आएंगे. उनका कहना है की हॉकी को भारत के राष्ट्रीय खेल का सम्मान देना चाहिए वे मानते हैं कि ग्लैमर की कमी की वजह से हॉकी का खेल पीछे रह गया.</p><p>बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में दिलजीत दोसांझ ने कहा, "हाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement