जलपाईगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रही हैं. उत्सव मना रही हैं .लेकिन चाय मजदूरों का दर्द सुनने का वक्त राज्य सरकार के पास नहीं है. यह बातें जलपाईगुड़ी लघु चाय उत्पादक समिति के जिला अध्यक्ष अपूर्व राय ने कही.
वे आज जलपाईगुड़ी के रवींद्र भवन में समिति की सप्तम वार्षिक आम सभा को संबोधित करने आए थे. समिजि के जिला महासचिव विजय गोपालने बताया कि चाय किसानों को सरकारी कोई सहुलियत नहीं मिल रही है.
टी बोर्ड के सहायता से लघु चाय किसानों को स्वनिर्भर दल तैयार कर सरकारी सुविधाएं लेनी पड़ रही है. सभा को संबोधित करते हुए स्मॉल टी ग्रोअर्स डेवलॉपमेंट डायरेक्टरेट के अधिकारी जी बोराइया ने बताया कि असम की तरह इस राज्य में भी लघु चाय किसानों के लिए बायो-मेट्रिक कार्ड तैयार किया जा सकता है. यह कार्ड ही लघु चाय किसानों का पहचान पत्र होगा. इससे किसानों को टीबोर्ड की ओर से आर्थिक सहायता मिल सकेगा.