21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल: कोलकाता और हैदराबाद की जीत

आईपीएल-7 में गुरुवार को खेले गए पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 30 रनों से हरा दिया. कोलकाता में हुए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 195 रन बनाए. कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने 51 गेंद पर […]

आईपीएल-7 में गुरुवार को खेले गए पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 30 रनों से हरा दिया.

कोलकाता में हुए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 195 रन बनाए.

कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने 51 गेंद पर सबसे अधिक 83 रन बनाए और वह नाबाद रहे.

शाकिब अल हसन ने 60, यूसुफ़ पठान ने 22, मनीष पांडे ने 13, गौतम गंभीर ने चार और रायन टेन डशकाटे ने नाबाद छह रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से मिचेल स्टार्क, एबी डिंडा और अबु नेचिम अहमद ने एक-एक विकेट झटके.

196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलौर की टीम पांच विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी.

बंगलौर के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल सिर्फ़ छह रन बनाकर आउट हो गए. योगेश टकावले ने 45, विराट कोहली ने 38, युवराज सिंह ने 22 और एबी डी विलियर्स ने 13 रनों का योगदान दिया.

वहीं सचिन राणा 19 और मिचेल स्टार्क 12 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नारायण ने चार विकेट लिए, उमेश यादव ने एक विकेट झटका.

इस जीत के साथ ही कोलकाता प्लेऑफ़ में पहुंच गई है जबकि हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा है.

हैदराबाद की जीत

आईपीएल-7 में गुरुवार को रांची में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में हैदराबाद सनराइज़र्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.

चेन्नई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे हैदराबाद ने दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई के लिए ड्वेन स्मिथ ने 47, डूप्लेसी ने 19, सुरेश रैना ने चार, डेविड हसी ने 50 और महेंद्र सिंह धोनी ने 57 रन बनाए. हसी और धोनी आख़िर तक आउट नहीं हुए. कर्ण शर्मा को दो विकेट मिले.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने सिर्फ़ 45 गेंद पर सबसे ज़्यादा 90 रन बनाए.

शिखर धवन 49 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे. नमन ओझा ने 19 और एरोन फिंच ने सात रन बनाए. डेरेन समी खाता भी नहीं खोल पाए वहीं वेणुगोपाल राव ने चार रनों का योगदान दिया.

इस जीत के बाद हैदराबाद की उम्मीदें टूर्नामेंट में बरकरार हैं.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें