18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूतावास हमला: ”दो हमलावरों की मौत”

अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ है. हमले को चार हथियारबंदों ने अंजाम दिया. सुरक्षा बलों ने दो हमलावरों को मार दिया है. बीबीसी संवाददाता ने बताया कि यह हमला कई घंटों से जारी है और सुरक्षा बल हमलावरों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. हेरात पुलिस के प्रवक्ता […]

अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ है. हमले को चार हथियारबंदों ने अंजाम दिया. सुरक्षा बलों ने दो हमलावरों को मार दिया है.

बीबीसी संवाददाता ने बताया कि यह हमला कई घंटों से जारी है और सुरक्षा बल हमलावरों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं.

हेरात पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल रऊफ़ ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार सुबह क़रीब चार बजे चार आत्मघाती हमलावर भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास मौजूद एक इमारत में घुसे.

अब्दुल रऊफ़ ने बताया कि दो हमलावरों को अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. बाक़ी दो अभी भी लड़ रहे हैं.

अभी तक यह साफ़ नहीं है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है और न किसी के हताहत होने की ख़बर मिली है.

कुछ देर पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके बताया कि हेरात के वाणिज्य दूतावास में मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि आईटीबीपी के ‘बहादुर’ जवानों और अफ़ग़ान सैनिकों ने मिलकर हमले को नाकाम कर दिया है. कार्रवाई अभी जारी है.

सैयद अकबरुद्दीन ने बताया है कि भारत और अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारी एक दूसरे के संपर्क में हैं. विदेश सचिव सुजाता सिंह घटनाओं पर नज़र रखे हुए हैं.

Undefined
दूतावास हमला: ''दो हमलावरों की मौत'' 2

कार्रवाई में अफ़ग़ान सैनिक भी आईटीबीपी की मदद कर रहे हैं

इस बीच पेशावर स्थित अफ़ग़ानिस्तान मामलों के जानकार रहीमुल्ला यूसुफ़ज़ई को बताया कि पिछले दिनों हेरात में तालिबान की गतिविधियां काफ़ी बढ़ गई हैं. शहरों तक में उनका प्रभाव बढ़ गया है. इसीलिए उनके लिए ऐसी कार्रवाईयां करना आसान हो गया है. ताज़ा हमले को भी इसी नज़रिए से देखा जा सकता है.

यूसुफ़ज़ई का कहना है कि इस हमले की ज़िम्मेदारी शायद कोई न भी ले.

2008 में भी हुआ था हमला

इससे पहले जुलाई 2008 में काबुल में मौजूद भारतीय दूतावास के बाहर बम विस्फोट में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी.

इस आत्मघाती हमले में लगभग डेढ़ सौ लोग घायल हो गए थे.

हमले में भारतीय सेना के एक ब्रिगेडयर और भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी समेत चार लोग मारे गए थे.

अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी अधिकारियों के मुताबिक़ विस्फोटकों से भरी एक कार को आत्मघाती हमलावर ने भारतीय दूतावास के गेट पर टकरा दिया था जिसके बाद विस्फोट हुआ. हमले में दूतावास के दो वाहन नष्ट हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें