अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल बुधवार को कई बड़े धमाकों से दहल गया.
काबुल शहर के पश्चिमी इलाके में पुलिस की चरमपंथियों से मुठभेड़ हो रही है. ये मुठभेड़ एक सुरक्षा ठिकाने के पास हो रही है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि धमाकों के बाद जबर्दस्त गोलीबारी भी हुई है.
शहर की दूसरी जगहों पर भी कई बम धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.
ख़बर लिखे जाने तक जानोमाल के किसी नुक़सान की जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
हाल के महीनों में काबुल शहर में हाई प्रोफ़ाइल ठिकानों पर चरमपंथी हमलों की संख्या बढ़ी है.
ये हमले ज़्यादातर तालिबान या फिर खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन के बंदूक़धारियों ने अंज़ाम दिए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>