17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस परिणाम अद्वितीय

जमुई : 2014 के लोकसभा परिणाम में भाजपा और उसके गठबंधन के सहयोगी दलों को जो सफलता मिली है, वह अपने आप में देश के इतिहास में अद्वितीय है. जमुई लोकसभा सीट से भी राजग प्रत्याशी चिराग पासवान की शानदार जीत भी जनता के आशीर्वाद का प्रतिफल है. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत […]

जमुई : 2014 के लोकसभा परिणाम में भाजपा और उसके गठबंधन के सहयोगी दलों को जो सफलता मिली है, वह अपने आप में देश के इतिहास में अद्वितीय है. जमुई लोकसभा सीट से भी राजग प्रत्याशी चिराग पासवान की शानदार जीत भी जनता के आशीर्वाद का प्रतिफल है. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही. श्री भगत ने बताया कि राजग की जीत से पूरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जिस प्रकार अपना पसीना बहाकर गठबंधन को सहयोग दिया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है. इस अवसर पर भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद केसरी, प्रियरंजन सिन्हा, रामनाथ सिंह, कार्तिक वर्मा, कृष्णा प्रसाद राव, राहुल भवेश, दिलीप पासवान आदि मौजूद थे.

इधर, लोजपा जिला उपाध्यक्ष रामवरण यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमुई संसदीय क्षेत्र के चुनाव में लोजपा नेता चिराग पासवान के भारी मतों के अंतर से विजयी होने पर न्यायालय परिसर में मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया. मौके पर श्री यादव ने बताया कि यह जनता की जीत है. इस अवसर पर जिला महासचिव बालमुकुंद प्रसाद, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह, रामनिवास यादव, मनोज पासवान समेत दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

एक -दूसरे को दी बधाई

सोनो प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा सहित एनडीए को मिली जीत से लोगों में प्रसन्नता देखी गयी. एनडीए कार्यकर्ता सहित व्यवसायी व अन्य वर्ग के लोग जश्न में डूब गये. जीत को लेकर लोगों ने एक -दूसरे को बधाई दिया. जमुई लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से लोजपा व भाजपा के चिराग पासवान की जीत की खबर मिलते ही स्थानीय लोजपा व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. कई जगहों पर लोग पटाखे छोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता व चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव ने भाजपा के देश देश में ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जमुई के लोगों को धन्यवाद दिया.

स्थानीय भाजपा नेता रंजीत सिंह ने कहा कि महंगाई व भ्रष्टाचार के जिन मुद्दों पर लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपार समर्थन दिया है वे उस पर खरे उतर कर दिखायेंगे. अभिनंदन सिंह ने कहा कि यह जीत आम जनता की है. लोजपा के स्थानीय नेता जमादार सिंह ने इस जीत को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की जीत बताते हुए कहा कि अब अच्छे दिन आ गये. चिराग पासवान के जीत पर उन्होंने प्रखंड वासियों को धन्यवाद दिया. स्थानीय लोजपा कार्यालय से कार्यकर्ताओं द्वारा संध्या में विजय जुलूस निकालने की बात उन्होंने कही.

यह जीत आम जनता की

गिद्घौर प्रतिनिधि के अनुसार, जमुई लोकसभा क्षेत्र से राजग गठबंधन के प्रत्याशी के जीत पर प्रखंड राजग गठबंघन के कार्यकताओं ने खुशी जाहिर किया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर साव, प्रखंड महामंत्री शिवशंकर, महिला मोरचा की प्रखंड अध्यक्षा सोनी देवी, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष सुमन कुमार पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं पार्टी की जीत पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह पार्टी की जीत नहीं आम जनता की जीत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें