स्मार्टफोन के आने से लाइफ तेज और सहज हो गयी है. हालांकि, उसे खुद पर हावी होने देना अच्छी बात नहीं है, पर इससे इसका महत्व कम नहीं हो जाता. यह आज के जमाने में शिक्षा, काम-काज और मनोरंजन का महत्वपूर्ण साधन है.
स्मार्टफोन से काम को सहज बनाने के लिए बहुत-से एप्लिकेशन बनाये जाते हैं. किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में एप की भरमार लगी होती है. ऐसे में कौन-सा एप तुम्हारे काम का है, इसे चुनने में तुम्हें खासा दिक्कतों का सामना करता होगा. इसलिए मैं तुम्हें ऐसी वेबसाइट के बारे में बताता हूं, जो तुम्हारे काम के एप के बारे में जानकारी देगा. इस वेबसाइट का नाम है –
www.ikidapps.com
यह वेबसाइट बच्चों के लिए वैसे एप की जानकारी मुहैया कराती है, जो उनके लिए उपयोगी हो. इसमें गेम, आर्ट एंड क्राफ्ट, पजल, ग्रामर, वर्ड वोकैबुलरी, आदि के बारे में जानकारी दी गयी है. साथ ही उस एप के लिंक, उसकी विशेषताएं, यूजर्स ने उसे कितने स्टार दिये और वह किस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा इसकी जानकारी दी गयी है. इस वेबसाइट पर एप की कीमत के बारे में भी बताया गया है. यहां तुम उम्र के हिसाब से एप खोज सकते हो उसके लिए दायें साइड में हर उम्र और जरूरत के हिसाब से (गेम, एजुकेशन और बेस्ट एप ) बांटा गया है. अगर तुम किसी एप के बारे में दूसरे बच्चों को जानकारी देना चाहो, तो उसके बारे में लिख भी सकते हो. वहीं अगर तुमने कोई एप बनाया हो, तो उसे वेबसाइट की सहायता से प्रोमोट भी कर सकते हो.
प्रस्तुति : सौरभ चौबे