आसनसोल : वधू उत्पीड़न मामले में हीरापुर थाना पुलिस ने आरोपी पति साधन मांजी को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. पीड़िता देवश्री मांजी की शादी पांच वर्ष पूर्व साधन मांजी के साथ हुई थी.
शादी के बाद से पीड़िता को अतिरिक्त दहेज की खातिर प्राय: प्रताड़ित किया जाता था. अंत में उसे जलाकर मार दिया गया. इस संबंध में मृतका के पिता व अलुटिया निवासी रविंद्र नाथ दास के हीरापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हीरापुर थाना पुलिस ने भादवि की धारा 498ए/304बी/34 के तहत मामला दर्ज किया है.