21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: भारतीय बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर को लगी फटकार

<p>कॉमनवेल्थ खेलों में ‘नो-नीडल’ नीति की अवहेलना करने के लिए आयोजकों ने भारतीय बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर को फटकार लगाई है. </p><p>ये फ़ैसला खेलगांव में सिरिंज मिलने के बाद हुई जांच के बाद आया है. </p><p>भारतीय बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर अमोल पाटिल ने एक अस्वस्थ मुक्केबाज़ को विटामिन बी का टीका लगाया था. </p><p>उसके बाद […]

<p>कॉमनवेल्थ खेलों में ‘नो-नीडल’ नीति की अवहेलना करने के लिए आयोजकों ने भारतीय बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर को फटकार लगाई है. </p><p>ये फ़ैसला खेलगांव में सिरिंज मिलने के बाद हुई जांच के बाद आया है. </p><p>भारतीय बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर अमोल पाटिल ने एक अस्वस्थ मुक्केबाज़ को विटामिन बी का टीका लगाया था. </p><p>उसके बाद डॉक्टर ने नीडल कमरे में ही छोड़ दी थी. लेकिन खेलों के नियमों के अनुसार उन्हें नीडल को पहले से ही तय एक सुरक्षित स्थान पर रखना था. </p><p>कॉमनवेल्थ गेम्स फ़ेडरेशन की अदालत ने डॉक्टर पाटिल का पक्ष सुना. डॉक्टर पाटिल का यह पहला कॉमनवेल्थ खेल है और उन्हें इस नियम की जानकारी थी. </p><p>आयोजकों की ओर जारी एक बयान में कहा गया है, &quot;इन हालात में, फ़ेडरेशन की अदालत का फ़ैसला है कि डॉक्टर को सख़्त लिखित फटकार लगाई जाए.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़े</strong><strong>:</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-43609465">ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कैंप से मिली सिरिंज, जांच शुरू</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-43615227">गोल्ड कोस्ट में खिलाड़ियों के लिए एक लाख कंडोम का इंतज़ाम</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-43620783">भारत के बॉक्सिंग कोच का डोपिंग से इनकार</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक </a><strong>करें. आप हमें </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें