18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान ख़ान और बुशरा मानिका ने किया निकाह

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) ने अपने प्रमुख इमरान ख़ान की बुशरा मानिका से शादी की पुष्टि की है. पीटीआई की ओर से ट्विटर पर इमरान ख़ान की तीसरी शादी की तस्वीर जारी की गई है और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी गई है. पीटीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है, "रविवार 18 फ़रवरी को रात […]

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) ने अपने प्रमुख इमरान ख़ान की बुशरा मानिका से शादी की पुष्टि की है.

पीटीआई की ओर से ट्विटर पर इमरान ख़ान की तीसरी शादी की तस्वीर जारी की गई है और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी गई है.

पीटीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है, "रविवार 18 फ़रवरी को रात नौ बजे परिजनों और क़रीबी दोस्तों के बीच आज निकाह पूरा हुआ."

https://twitter.com/PTIofficial/status/965295960090988545

इससे पहले बीते माह जब इमरान ख़ान की शादी की ख़बरें सामने आई थीं तो उस वक़्त पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रमुख ने बयान जारी कर बताया था कि पार्टी के प्रमुख ने बुशरा मानिका नाम की महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है और वह उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बुशरा मानिका ने लिखा, "अल्लाह के फ़ज़लो करम से हम एक नई ज़िंदगी शुरू कर रहे हैं. आपकी दुआओं की ज़रूरत है."

https://twitter.com/BushraMaanika/status/965282311154601984

पीटीआई की ओर से जारी हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि इमरान ख़ान और बुशरा मानिका का निकाह मुफ़्ती सईद ने पढ़ाया.

इससे पहले इमरान ख़ान और रेहम ख़ान का निकाह भी मुफ़्ती सईद ने ही पढ़ाया था.

इमरान ख़ान और बुशरा मानिका की शादी की ख़बर आते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर हलचल मच गई और ‘मुबारक इमरान ख़ान’ पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड करने लगा.

इमरान ख़ान गावस्कर और कपिल के दीवाने थे

पीटीआई के भी तकरीबन तमाम नेताओं की ओर से फ़ौरन ही मुबारकबाद के संदेश ट्विटर पर आने लगे.

इमरान ख़ान की दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम ख़ान से साल 2014 में हुई थी. हालांकि, यह शादी कुछ ही समय चल सकी लेकिन उस समय भी उनकी शादी की ख़बरों की पुष्टि होने में वक़्त लगा था.

उनकी दूसरी शादी की ख़बर उस वक़्त सामने आई थी जब पेशावर पब्लिक स्कूल पर हमले के बाद देश में ग़म की लहर थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें