लंदन : मनुष्य के जीवन में गहराई से समाने वाले अकेलेपन और सामाजिक अलगाव से दूर करने के लिए ब्रिटेन की थेरेसा सरकार की ओर से गजब का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को अकेलेपन से निपटने और सामाजिक अलगाव से मुकाबला करने के लिए देश के पहले मंत्री को नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें: ब्रेग्जिट पर टेरीजा मे को संसद का ‘निर्णायक’ समर्थन मिला
इस वक्त ब्रिटेन की थेरेसा मे की सरकार में खेल और सिविल सोसायटी मंत्री ट्रेसी क्राउच को नये मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वे जून, 2016 में दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों कट्टरपंथी द्वारा मारे ये लेबर पार्टी के सांसद जो कोक्स की याद में बनाये गये मंत्रालय में अपनी अतिरिक्त भूमिका निभायेंगे.
प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जो कोक्स ने पूरे देश में बढ़ते अकेलेपन को दूर करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था, ताकि वे इससे प्रभावित लोगों की मदद कर सकें. प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ओर से नियुक्त नये मंत्री जो कोक्स की ओर से अकेलेपन को दूर करने के लिए गठित आयोग की सिफारिशों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसमें चैरिटी के लिए सरकार की ओर से बनायी गयी व्यापक रणनीति, व्यापार ओर आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना होगा.
एक शोध के अनुसार, करीब 9 मिलियन लोग अकेलेपन अथवा अवसाद से ग्रस्त है, जिसमें करीब 2,00,000 बुजुर्ग अपने दोस्तों अथवा रिश्तेदारों के साथ एक महीने में बात भी नहीं कर पाते और 18 से 34 आयुवर्ग के करीब 85 फीसदी विकलांग युवा अकेलेपन से ग्रस्त हैं.