विश्व के अधिकांश हिस्सों में लोग मौसम की विपरीत स्थितियों को झेलने के लिये विवश हैं. अमेरिका में एक ओर जहां बर्फ की आंधी ने तबाही मचा रखी है, तो ब्रिटेन में बर्फीले तूफान एलियानोर ने जनजीवन तबाह कर रखा है. भारत में भी कोहरे और पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से जनजीवन त्रस्त है. इसके लिए कोई ग्लोबल वार्मिंग को दोषी ठहराता है, तो कोई इसे प्राकृतिक आपदा कहता है. सबसे प्रभावित अमेरिका है न्यूयॉर्क में नियाग्रा फॉल भी जम चुका है. बताया जा रहा है अमेरिका में मंगल ग्रह से भी अधिक ठंडे हालात हो गये हैं.
Advertisement
सर्दी जानलेवा: अमेरिका के कुछ हिस्से मंगल ग्रह से ठंडे, उत्तर भारत बेहाल
विश्व के अधिकांश हिस्सों में लोग मौसम की विपरीत स्थितियों को झेलने के लिये विवश हैं. अमेरिका में एक ओर जहां बर्फ की आंधी ने तबाही मचा रखी है, तो ब्रिटेन में बर्फीले तूफान एलियानोर ने जनजीवन तबाह कर रखा है. भारत में भी कोहरे और पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से जनजीवन त्रस्त […]
ये भी जानें
100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
03 मीटर तक बढ़ा नदियों में पानी
-10 डिग्री है तापमान स्कॉटलैंड में
30 फीट ऊंची लहरें उठी तटीय क्षेत्रों में
47,000 घरों में नहीं है बिजली
स्कॉटलैंड में इमरजेंसी वार्निंग
लंदन : यूरोप में बर्फीले तूफान एलियानोर से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा शहर पानी से भर गया है. तूफान के कारण अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है और हजारों घरों की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है. बीबीसी के मुताबिक, स्पेन के उत्तरी बॉस्क तट पर दो व्यक्ति समुद्र की तेज लहरों में बह गये. अधिकतर भाग में अभी भी मौसम को लेकर ‘येलो वार्निग’ जारी है.
बॉम्ब साइक्लोन से अमेरिका में 14 लोगों की मौत
न्यूयॉर्क: भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड से बॉम्ब चक्रवात ने अमेरिका के पूर्वी तट पर भयानक तबाही मचायी है. सड़कों पर जमी बर्फ से वाहनों के आपस में टकराने से चार लोग मारे गये. सर्द हवाओं से से दस से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी जानें
15 फीट तक बर्फीले पानी से भरा बोसटन
76 मील प्रति घंटे से चल रही बर्फीली हवाएं
5,000 उड़ानें रद्द, हवाई अड्डा में जमा बर्फ
उत्तर भारत में जारी है ठंड, यूपी में 35 मरे
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. यूपी में 31 और कोहरे से हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में काफी बर्फबारी हो सकती है. दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया है. घना कोहरा से राजधानी, शताब्दी, दूरंतो जैसी ट्रेनें 10 घंटे देर से चल रही हैं. संपर्क क्रांति 37 घंटे लेट चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement