मॉस्को: किसी से बिछड़ने का गम कभी इतना गहरा होता है कि लोग अपनी जान गंवाने में पलभर भी नहीं सोचते. कोई आपे से बाहर चला जाता है तो कोई डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. कोई तनहाई को अपना साथी बना लेता है तो कोई काम में खुद को इतना ड़ुबो लेता है कि बिछड़े हुए साथ की उसे याद ही न आये. लेकिन एक शख्स ने पत्नी ने बिछड़ने के गम में दिल दहला देनेवाला रास्ता चुन लिया.
हम बात कर रहे हैं सांप विशेषज्ञ (Snake Expert) अर्सलान वालीव की. वालीव अपनी पत्नी के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाये और उन्होंने अपने ही जहरीले पालतू सांप से खुद को डसवाकर जान दे दी. इतनी की नहीं वालीव ने अपनी मौत का एक लाइव वीडियो भी बनाया. लाइव वीडियो में वालीव ने इस बात का जिक्र किया है कि वह पत्नी की बेवफाई से टूट चुका था. बता दें कि वालीव और उनकी पत्नी का तलाक हो चुका है, लेकिन वे उसे भुला नहीं पाये थे.
वालीव की उम्र 31 साल थी और वे अपनी पूर्व पत्नी के साथ यूट्यूब में कई चैनल चलाते थे. पालतू सांपों और बनबिलाव पर बना उनका यूट्यूब चैनल रूस में काफी लोकप्रिय हुआ था. बताया जा रहा है कि अर्सलान को जब पत्नी की बेवफाई के बारे में पता चला तो उसने उसकी खूब पिटाई की थी. हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी. लेकिन घरेलू हिंसा के बाद उनकी पत्नी ने उनसे तलाक ले लिया था.
शादी टूटने और पत्नी को किसी और के साथ देखकर वालीव इतने दुखे थे कि उसने अपने पालतू काले रंग के मांबा सांप से खुद को डसवाया और इसका लाइव वीडियो भी बना डाला. मौत से एक दिन पहले वालव ने ऐलान किया था कि वह अपने मांबा सांप पर एक स्पेशल वीडियो बनायेगा. अगले दिन उन्होंने लाइव वीडियो करते हुए कहा, ‘हाय, जो मुझे करना चाहिए अब उसका समय आ गया है. लाइवस्ट्रीम.’
बता दें कि काले रंग के मांबा सांप बहुत ही जहरीले होते हैं. यह दक्षिण और पूर्वी एशिया में पाये जाते हैं. मांबा सांप जिसे काट लेते हैं उसकी मौत 20 मिनट के अंदर ही हो जाती है. बताया जा रहा है कि लाइव वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने एंबुलेंस भी बुलाई लेकिन वालीव को बचाया नहीं जा सका.