बैंकिंग क्षेत्र में अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की 1,897 रिक्तियों को भरने के लिए ‘एसबीआइ पीओ परीक्षा-2014’ के आयोजन की घोषणा की है. योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करने के साथ सुनहरे भविष्य की दिशा में पहला कदम बढ़ा सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने भारतीय स्टेट बैंक पीओ परीक्षा-2014 के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर की 1,897 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 अप्रैल, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
प्रोबेशनरी ऑफिसर की कुल 1,897 रिक्तियां, जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 758, अनुसूचित जाति के लिए 235, अनुसूचित जनजाति के लिए 439, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 405 रिक्तियां शामिल हैं. उपरोक्त रिक्तियों में बैकलॉग की 353 रिक्तियां भी शामिल हैं. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी बैंक द्वारा जारी की गयी सूचना देख सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता. वे अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र होंगे, जो स्नातक परीक्षा के अंतिम वर्ष के छात्र हैं, लेकिन इन छात्रों को साक्षात्कार के समय यानी 10 अगस्त, 2014 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण देना होगा.
आयु सीमा
आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. यानी वे आवेदक आवेदन के योग्य हैं, जिनका जन्म 2 अप्रैल, 1984 और 1 अप्रैल, 1993 के बीच हुआ हो. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2014 से की जायेगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार बैंक की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से 7 अप्रैल, 2014 से 25 अप्रैल, 2014 के बीच ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और अनुसूचित जाति/ जनजाति व शारीरिक अक्षम की श्रेणी में आनेवाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने हैं. आवेदन शुल्क ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों पद्धति द्वारा जमा किया जा सकता है.
1. ऑफलाइन पद्धति : आवेदन सिस्टम एक कैश वाउचर/ चालान-फॉर्म जेनरेट करेगा, जिसे अभ्यर्थी को अपेक्षित शुल्क के साथ भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा के काउंटर पर रकम के साथ जमा करना होगा. कंप्यूटर जेनरेटेड चालान-फॉर्म के माध्यम से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने के साथ ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
2. ऑनलाइन पद्धति : भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग द्वारा किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एसबीआइ पीओ परीक्षा-2014 में प्राप्त किये गये अंकों, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
महत्त्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 07 अप्रैल, 2014.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 24 अप्रैल, 2014.
ऑनलाइन शुल्क के भुगतान की तारीख : 7 से 25 अप्रैल, 2014.
ऑफलाइन शुल्क के भुगतान की तारीख : 10 से 28 अप्रैल, 2014.
कुछ जरूरी जानकारियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :
24 अप्रैल, 2014.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल, 2014.
वेबसाइट : www.sbi.co.in
विस्तृत जानकारी के लिए देखें : http://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/SBI_PO_RECRUITMENT_ADVERTISEMENT_ENGLISH.pdf