18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 किलोमीटर का सफर और 50 मिनट का भाषण

पटना: चार घंटे. 50 किमी का सफर. तीन सभाएं और 50 मिनट का भाषण. बुधवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी व सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा का बुधवार को कुछ ऐसा ही रूटीन रहा. हर दिन लगभग सात-आठ सभाएं करने वाले शत्रु ने आज फतेहपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया, […]

पटना: चार घंटे. 50 किमी का सफर. तीन सभाएं और 50 मिनट का भाषण. बुधवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी व सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा का बुधवार को कुछ ऐसा ही रूटीन रहा. हर दिन लगभग सात-आठ सभाएं करने वाले शत्रु ने आज फतेहपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया, वहीं गौरीचक और खेमनीचक में सभाएं कीं. कड़ी धूप के बावजूद पहुंचे समर्थकों से उन्होंने देश की स्थिति को संवारने व नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे.

दोपहर 12.35 बजे निकला काफिला
दोपहर 12.35 बजे चार गाड़ियों के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का काफिला होटल मौर्या से निकला. कड़ी धूप में बाइपास होते हुए यह काफिला दोपहर 1.12 बजे फतेहपुर पहुंचा. सड़क पर ही बड़ी संख्या में मोटर साइकिल पर बैठे युवा और नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहने बच्चे उनका इंतजार कर रहे थे. पतली सड़क से होते हुए गांव की प्राचीन श्रीश्री दुर्गा देव्य स्थान मंदिर पहुंचे और चुनरी चढ़ा कर उन्होंने आशीष लिया. बगल में ही चुनाव कार्यालय का फीता भी काटा. इसके बाद उनका स्कार्पियो बांध पर बनी सड़क से होते हुए गौरीचक पहुंचा. यहां पर उनके लिए पहले से ही मंच तैयार था.

दबंग व एक्शन हीरो हैं नरेंद्र मोदी
गौरीचक व खेमनीचक की सभाओं में शत्रुघ्न सिन्हा के भाषण का केंद्र बिंदु नरेंद्र मोदी रहे. भाषण की शुरुआत करते ही शत्रु साफ कर दिया कि उनकी बातों को मानना कतई जरूरी नहीं, मगर सुनें जरूर. भाषण का शीर्षक भी दिया, ‘फूड फॉर थॉट’. नरेंद्र मोदी को दबंग और एक्शन हीरो बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके जैसा विजन रखने वाला और गुजरात को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला नेता की ही देश को जरूरत है. बैठे गले से उन्होंने कहा कि पिछली बार प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था, मगर इस बार लड़ रहा हूं एक माध्यम की हैसियत से. इस बार का चुनाव चुनौती है दबंग व एक्शन हीरो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की. अपने भाषण में उन्होंने यूपीए सरकार के मेनिफेस्टो में दस करोड़ नौकरियां देने के दावे की पोल खोली और फिर वाजपेयी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं.

बांट रहे हैं प्रगति रिपोर्ट
क्षेत्र में काम नहीं करने के आरोपों का जवाब देने के लिए वह प्रगति रिपोर्ट भी बांट रहे हैं. पांच साल में बनवायी गयी सड़कों, एंबुलेंस, ट्यूबवेल, शिक्षण संस्थान को सहायता, ट्रांसफॉर्मर की अनुशंसा तथा बेहतर इलाज के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष से उपलब्ध करवायी गयी राशि का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में लाभुकों के नाम भी डाले गये हैं. शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि देश भर में पटना साहिब एकमात्र संसदीय क्षेत्र है, जहां प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाते हुए सिर्फ अपनी नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

7:30 में छोड़ देते हैं बिस्तर
सामान्य दिनों में सुबह आठ-नौ बजे जागने वाले शत्रुघ्न की नींद सुबह 7.30 बजे ही खुल जाती है. डेढ़-दो घंटे योग करने के बाद फोन पर शुभचिंतकों के कॉल-मैसेज का जवाब देते हैं. सुबह में उनका नाश्ता एक ग्लास जूस, एक अमरूद या सेब और बेदाना होता है.

रास्ते के लिए दही का छांछ व बेल का शरबत भी रख लेते हैं. उनका टूर प्लान दो पार्ट में बंटा है. पहला पार्ट सुबह दस से दोपहर तीन-चार बजे तक जबकि दूसरा शाम पांच बजे से रात आठ-नौ बजे तक होता है. इस दौरान औसतन सात-आठ सभाएं होती हैं. दोपहर के खाने में दो रोटियां और हरी सब्जियां पसंद हैं. हर दिन व रात में मुख्य चुनाव कार्यालय या उनके आवास पर कोर कमेटी की मीटिंग भी होती है. रात 11.30 बजे सोना पड़ता है.

चाहो तो थाने से पता करा लो
गौरीचक व खेमनीचक की सभाओं में शत्रुघ्न सिन्हा अपने ऊपर संसदीय क्षेत्र से गायब रहने के आरोपों का भी खूब सफाई से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास हमारे खिलाफ कुछ नहीं है. निजी से लेकर, फैमिली, प्रोफेशन व पॉलिटिकल कैरियर बिल्कुल बेदाग रहा है, इसलिए क्षेत्र में नहीं रहने का इलजाम लगा दिया. चुनौती के लहजे में उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से पता करा लें, थाने में देख लें, हमारे कार्यालय में पूछ लें. हर महीने चार बार पटना जरूर आता हूं. खेमनीचक की सभा में विधायक अरुण सिन्हा ने भी शत्रुघ्न सिन्हा का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि काम हम करेंगे. आपको छोड़ दिया है. आप देश-विदेश में जाकर पटना का नाम रोशन कीजिए. इससे उत्साहित शत्रु ने कहा कि आपके भाई को प्रतिष्ठित संस्था आइफा ने लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें