25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल जी और पॉलिटिक्स.. सोचा नहीं था

पटना: राजनीति फिल्म इंडस्ट्री नहीं है. यहां पर वही जीतता है जो लोगों के बीच दिखता है. ग्लैमर की दुनिया से अलग हट कर इन दिनों भोजपुरिया हीरो कुणाल सिंह लोगों के बीच आ खड़े हुए हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कुणाल सिंह का पूरा साथ उनकी पत्नी आरती भट्टाचार्या सिंह […]

पटना: राजनीति फिल्म इंडस्ट्री नहीं है. यहां पर वही जीतता है जो लोगों के बीच दिखता है. ग्लैमर की दुनिया से अलग हट कर इन दिनों भोजपुरिया हीरो कुणाल सिंह लोगों के बीच आ खड़े हुए हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कुणाल सिंह का पूरा साथ उनकी पत्नी आरती भट्टाचार्या सिंह दे रही हैं. सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक आरती सिंह उनके चुनाव प्रचार से लेकर उनके कार्यकर्ताओं तक का ख्याल रखती हैं.

आरती सिंह ने बताया कि कभी सोचा भी नहीं था कि कुणाल जी पॉलिटिक्स में आयेंगे. हालांकि मेरे ससुर बुद्धदेव जी की काफी इच्छा थी कि कुणाल राजनीति में आये, लेकिन कुणाल हमेशा मना कर देते थे. लेकिन अभी अचानक से सारा कुछ होने से मैं भी आश्चर्य में हूं. कुणाल जी की एक फिल्म की शूटिंग हाजीपुर में थी. इस कारण हम लोग होली की छुट्टी में कई सालों के बाद पटना आये थे, लेकिन अचानक से कुणाल जी को टिकट मिल गया. उसके बाद हम लोगों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी.

आकाश भी कर रहा है मदद: राजनीति में बहुत ही धैर्य की जरूरत है, लेकिन मेरे अंदर उतना धैर्य नहीं है. जिस तरह से कुणाल जी अभी धैर्य के साथ मेहनत कर रहे हैं, उस तरह का काम मेरे बस में नहीं है. मैं कुणाल जी का साथ देने में ही खुशी महसूस कर रही हूं. वे चुनाव में समर्पित होकर लगे हुए हैं. जहां तक मेरे बेटे आकाश की बात है, तो वह भी पापा की काफी मदद कर रहा है. उसका राजनीति में आना या ना आना उनकी मर्जी है.

कुणाल जी के लिए रखती हूं फ्रूट क्रीम: चुनाव प्रचार में कुणाल सिंह की मेहनत को देखते हुए पत्नी दिन भर कुछ ना कुछ उनकी पसंद का आइटम बनाती रहती हैं. आरती सिंह ने बताया कि उन्हें मिठाई काफी पसंद है.

इस कारण मैं हमेशा कुछ न कुछ मीठा बनाती हूं. इसके अलावा फ्रूट क्रीम, आइसक्रीम के साथ फल, मक्खन आदि उनकी पसंद की चीजें हमेशा घर में रखती हूं, ताकि कभी भी उनका मन करें तो वो खा लें.

कहती हैं मां : कुणाल सिंह की मां सुशीला सिंह ने बताया कि वह हर दिन भगवान से बेटे के लिए कामना कर रही हैं. पटना की गंदगी से परेशान सुशीला सिंह ने बताया कि शहर में गंदगी की तो भरमार है ही, ऊपर से बिजली-पानी का संकट भी काफी है. अगर मेरा बेटा चुनाव जीतता है, तो उसे शहर के इन समस्याओं को दूर करने को कहूंगी. वहीं आरती सिंह की देवरानी कल्पना और अंजलि भी अपने लेवल से उन्हें सपोर्ट कर रही हैं.

डिनर करते नहीं, लंच के लिए समय नहीं
आरती सिंह कहती हैं कि कुणाल सिंह डिनर नहीं करते हैं. दिन में लंच करने के बाद वे रात में काम करने के पश्चात आराम करना पसंद करते हैं. लेकिन, अभी उनकी रूटीन को लेकर काफी चिंतित रहती हूं.चाय के साथ तमाम अखबार पढ़ने के बाद वह हल्का नाश्ता करते हैं. दिन में लंच करने के बाद सीधे अगले दिन सुबह में कुछ खाते हैं.

चुनाव प्रचार के कारण उनके पास दिन में लंच करने का समय ही नहीं होता और रात में खाने की आदत नहीं है. ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि उन्हें एनर्जी के लिए लिक्विड देती रहती हूं. हालांकि, क्षेत्र के दौरे के दौरान कुछ न कुछ फूड आइटम दे देती हूं, लेकिन उसे भी समय मिलने पर ही वो खाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें