17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्मोनल प्रॉब्लम से भी होता है अनियमित मासिक

मेरे पुत्र की आयु चार महीने है. दो बार जांच में पखाना में शूगर आया है. इसका पेट अक्सर खराब रहता है. -निधि, जामताड़ा आप अर्जेन्ट नाइट 200 शक्ति की दवा रोज सुबह एक बार दें और एक महीने बाद पुन: पखाना की जांच करवा कर देख लें. मेरे पुत्र की आयु बारह वर्ष है. […]

मेरे पुत्र की आयु चार महीने है. दो बार जांच में पखाना में शूगर आया है. इसका पेट अक्सर खराब रहता है.

-निधि, जामताड़ा

आप अर्जेन्ट नाइट 200 शक्ति की दवा रोज सुबह एक बार दें और एक महीने बाद पुन: पखाना की जांच करवा कर देख लें.

मेरे पुत्र की आयु बारह वर्ष है. उसके किडनी में खराबी है, सप्ताह में दो बार डायलेसिस हो रहा है. पेशाब और रक्त जांच से पता चला है कि क्रिटनिन बढ़ा है.

-अभिषेक कुमार, गया

होमियोपैथी में मेरे अनुभव के आधार पर यह बीमारी ठीक होना असंभव है. किडनी का वह हिस्सा जो अभी डैमेज नहीं हुआ है उसे बचा सकते हैं. यूनिया 200 शक्ति की दवा रोज सुबह-शाम दें एवं अल्फाल्फा क्यू 6 बूंद रोज रात को आधा कप पानी के साथ दें.

मेरी बच्ची की उम्र 9 वर्ष है. जब वह छ: वर्ष की थी उसके सिर पर गरम दूध गिर गया था. इसके कारण वहां के बाल झड़ गये हैं. वहां बाल अभी तक नहीं आया है. क्या बाल उगने की संभावना है?

-गिरिजा, मिहिजाम

आप बच्ची को कॉस्टिकम 1 एम शक्ति की दवा 15 दिनों के अंतराल में दें. साथ-साथ आर्टिका यूरेंस-200 शक्ति की दवा रोज सुबह और रात को दें. तीन-चार महीने में बाल आने लगेंगे.

मैं 32 वर्ष का हूं. मेरे शादी के आठ वर्ष बीत चुके है. परंतु मुङो कोई संतान नहीं है. लगभग दो वर्ष पहले एक चिकित्सक ने मेरा स्पर्म जांच करवाया था. उसमें शुक्राणु की संख्या निल है. कुछ उपाय बताएं? -सारथी सिन्हा, मधुपुर

आप एक टेस्टिकुलर बायोप्सी करवा कर यह देखें कि स्पर्म टेस्टिस से बन भी रहा है या नहीं? अगर बन रहा है तब अल्ट्रासाउंड करवा कर देखें कि कहीं रास्ते में कोई रुकावट तो नहीं है. इसके बाद ही इलाज में सफलता मिल सकती है.

मेरी उम्र 30 वर्ष है. मुङो मासिक 18-19 वर्ष तक नहीं आया. डॉक्टर की दवा खाती हूं तो सब ठीक रहता है वरना मासिक फिर रुक जाता है.

-आभा कुमारी, पटना सिटी

सम्भवत: आपको हार्मोनल प्रॉब्लम है, इसलिए जब आप बाहर से हार्मोनल कोर्स लेती हैं तो मासिक आता है अन्यथा नहीं आता. आप पल्सटिला 1000 शक्ति की दवा हर 15 दिन पर लें. उम्मीद है आपका मासिक शुरू हो जायेगा.

प्रो (डॉ) एस चंद्रा

एमबीबीएस (पैट) एमडी (होमियो) चेयरमैन, बिहार राज्य होमियोपैथी चिकित्सा बोर्ड, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें