19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केट मिडिलटन गर्भवती, प्रिंस विलियम तीसरी बार बनेंगे पिता

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. केन्सिंगटन पैलेस ने सोमवार को केट के गर्भवती होने की घोषणा की. पहले से संकेत मिल रहे थे कि 35 साल की डचेज ऑफ कैंब्रिज गर्भवती हैं. शाही दंपती के पहले से दो बच्चे राजकुमार जॉर्ज […]

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. केन्सिंगटन पैलेस ने सोमवार को केट के गर्भवती होने की घोषणा की. पहले से संकेत मिल रहे थे कि 35 साल की डचेज ऑफ कैंब्रिज गर्भवती हैं. शाही दंपती के पहले से दो बच्चे राजकुमार जॉर्ज और राजकुमारी शार्लोट हैं जिनकी उम्र क्रमश: चार और दो साल है. जॉर्ज इस हफ्ते से लंदन में स्कूल जाना शुरू कर देंगे.

केन्सिंगटन पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज को इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि डचेज ऑफ कैंब्रिज गर्भवती हैं और हम तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.’ बयान के अनुसार, ‘महारानी (एलिजाबेथ द्वितीय) और दोनों परिवारों के लोग खबर से बेहद खुश हैं. डचेज का केन्सिंगटन पैलेस में ध्यान रखा जा रहा है.’ गर्भावस्था के चलते केट के अस्वस्थ होने की खबर है. इसके चलते उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं.

बयान में बताया गया है कि डचेज महल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. प्रिंस विलियम ने परिवार को ज्यादा समय देने के लिए जुलाई में एयर एंबुलेंस के पायलट की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. यह नौकरी उन्होंने दो साल तक की. अब वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय गुजार रहे हैं. अगस्त में महारानी के पति प्रिंस फिलिप के शाही जिम्मेदारियों से अवकाश लेने के बाद प्रिंस विलियम की जिम्मेदारियों में कुछ इजाफा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें