प्रसारण के पहले दिन से ही टेलीविज़न धारावाहिक ‘पहरेदार पिया की’ विवादों में घिरा रहा.
दस साल के लड़के और 18 साल की लड़की के बीच पहले प्यार, फिर शादी और फिर हनीमून के कॉन्सेप्ट की वजह से कई बार इसे बंद करने की मांग उठी. तब शो बंद तो नहीं हुआ, लेकिन शो की टाइमिंग बदल दी गई.
लेकिन बढ़ते विवादों की वजह से अब इसका प्रसारण रोक दिया गया है. शो 28 अगस्त से ऑफ़ एयर हो गया है. एक अधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि भी की गई है.
बयान में कहा गया है कि, "28 अगस्त 2017 से हम अपने शो ‘पहरेदार पिया की’ को बंद कर रहे हैं. निश्चित रूप से यह फैसला सीरियल की रचनात्मक टीम से जुड़े लोगों के लिए निराशा भरा है.’
टीवी जगत के नामी चेहरों ने शो के कॉन्सेप्ट को लेकर आपत्ति जताई थी वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी शो के कॉन्सेप्ट को लेकर तुरंत कार्रवाई की मांग की थी.
‘आजकल के धारावाहिक पिछड़े हुए’
एक ओर जहां बहुत से ऐसे लोग थे जो शो के विषय से नाराज़ से थे वहीं कई ऐसे भी हैं जो शो के बंद हो जाने से दुखी हैं.
सोशल मीडिया पर शो के बंद हो जाने को लेकर काफ़ी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इंटीग्रेटेड मी नाम से एक शख्स लिखते हैं, ‘पहरेदार पिया की मतलब पिया का पीछा करने वाली. ये एक चाल है.’
वहीं ड्रंक बैटमैन अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ये साबित कर दिया कि वो मीडिया की पहरेदार है.’
वहीं सैंड डी सिंह लिखते हैं कि, ‘शो को ऑफ एयर किया जाना टीवी के हित में है.’
सयंती ने शो के बंद होने पर लोगों से टिप्पणी मांगी थी. जिस पर कई मज़ेदार कमेंट आए हैं.
वहीं निमिष सिंह ने शो बंद होने पर दुख जताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)