17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिक्चर के सीन की नकल कर भाई की बचाई जान

मिशिगन (अमरीका) के रोज़विल में 10 वर्षीय किशोर ने एक फ़िल्म के सीन की नक़ल कर अपने डूबते हुए 2 साल के भाई की जान बचाई है. जैकब ओकोनर ने जब अपने भाई डेलन को स्विमिंग पूल में डूबते हुए देखा तो उसने किसी को मदद के लिए बुलाने की जगह ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द […]

मिशिगन (अमरीका) के रोज़विल में 10 वर्षीय किशोर ने एक फ़िल्म के सीन की नक़ल कर अपने डूबते हुए 2 साल के भाई की जान बचाई है.

जैकब ओकोनर ने जब अपने भाई डेलन को स्विमिंग पूल में डूबते हुए देखा तो उसने किसी को मदद के लिए बुलाने की जगह ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक की अपनी पसंदीदा फ़िल्म सेन एंड्रियस का सीन दोहराया. इस घटना के बारे में सुनकर ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट कर जैकब की तारीफ़ की है.

एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले ये भारत-पाकिस्तान

मां को बेटे पर गर्व

जैकब की मां क्रिस्टा ओकोनर ने बीबीसी से कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और उसकी तारीफ़ के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.

दरअसल, जैकब की मां ऑफ़िस गई हुईं थी तो वह अपने 8 वर्षीय भाई गैविन और डेलन के साथ घर में अपनी दादी के साथ था. डेलन खेलते हुए गार्डन में चला गया और स्विमिंग पूल में गिर गया.

वायग्रा का इस्तेमाल करते हों तो ये बातें जान लें

इसके बाद जैकब ने स्विमिंग पूल में कूदकर डेलन को बाहर निकाला और उसके सीने पर हाथ से दबाव देने लगा जैसे उसने सेन एंड्रियस में देखा था.

शुरुआत में जैकब को लगा था डर

जैकब कहता है कि जब उसने भाई को डूबते हुए देखा तो वह डर गया था लेकिन उसने अपनी पसंदीदा फ़िल्म का सीन याद किया और स्विमिंग पूल मे कूद गया.

वह कहता है कि उसे फ़िल्म का वह सीन याद था जिसमें भूकंप के बाद सुनामी आती है और एक लड़की डूब रही होती है.

वह बताता है कि अधिकतर फ़िल्मों में यह दिखाया जाता है कि कोई शख़्स पहले किसी की जान बचाता है और अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो वह किसी की मदद लेता है.

सीने को कई बार दबाने के बाद भी जब डेलन के होश नहीं आया तो उसने अपनी दादी को बुलाया और फ़िर उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां वह अब ख़तरे से बाहर है.

क्या ऑनलाइन गेम ने ली मुंबई के मनप्रीत की जान?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें