महिला वर्ल्डकप में भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर पसीना बहाकर फ़ाइनल तक पहुंची.
भारतीय महिला क्रिकेटर्स के प्रदर्शन की पूरे देश ने जमकर तारीफ की. तारीफ पाने वालों में कप्तान मिताली राज भी शामिल थीं.
हाल ही में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्विटर पर अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.
इस तस्वीर में ट्विटर पर एक शख्स को इन खिलाड़ियों की मुस्कान से ज्यादा मिताली की ड्रेस पर नज़र आ रहे पसीने में दिलचस्पी रही.
असीम दास चौधरी नाम के ट्विटर यूज़र ने मिताली को ट्वीट कर कहा, ‘कप्तान साहिबा माफ कीजिए. हाहा अजीब लग रही हैं. फसीना वेट’
मिताली राज इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आज जहां कहीं भी हूं वो सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि मैंने मैदान पर पसीना बहाया है. मुझे पसीना आने पर शर्म करने जैसी कोई बात नहीं लगती, तब जबकि मैं क्रिकेट अकेडमी का उद्घाटन करने के लिए मैदान पर हूं.’
मिताली राज के इस ट्वीट को काफी लोग सराह रहे हैं.
स्नेहल ने लिखा, ‘जिस भी शख्स ने पसीने पर टिप्पणी की है वो इसकी अहमियत नहीं समझता. मिताली के पसीने ने हमें वर्ल्डकप में जीत के इतने करीब तक पहुंचाया था.’
@dubey_ish ने लिखा, ‘आपको ऐसे लोगों को जवाब देने की ज़रूरत नहीं है. ये लोग इस काबिल नहीं हैं. ऐसे लोगों को इग्नोर कीजिए. शांत रहिए. पर ये तो मानना होगा कि आपका जवाब धांसू था.’
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)