सतगावां : सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया पंचायत के ग्राम दुमदुमा में एक आर्मी जवान ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. मंगलवार को इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को उसके परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. घटना 24 मई की शाम की है.
जानकारी के अनुसार आर्मी जवान बबलू प्रसाद यादव (पिता राम बालक यादव, ग्राम दुमदुमा) ने अपनी मौसी के यहां रह रही 14 वर्षीय सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म किया. घटना 24 मई की शाम सात बजे की. उस समय लड़की घर में अकेले थी.
उसे जबरन उठा कर नदी किनारे ले जाया गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घर में लड़की को नहीं देख उसके परिजन खोजबीन करने लगे. देर रात दो बजे के आस-पास लड़की घर के निकट मिली. पूछने पर लड़की ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
वह डरी-सहमी थी.
काफी प्रयास के बाद लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने सतगावां थाना में थाना प्रभारी सुभाष कुमार को आवेदन दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुभाष कुमार आरोपी के घर पहुंचे. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी के परिजनों ने गिरफ्तारी का काफी विरोध किया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
आरोपी लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर 12 मई को घर आया था. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 45/13 दर्ज किया है. ज्ञात हो कि उक्त आरोपी जवान का घर पीड़िता की मौसी के घर के बगल में है.