एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन में ड्राइवरलेस बस सेवा के शुरुआती तीन दिनों में ‘किसी ख़ास घटना’ की रिपोर्ट नहीं मिली.
नेशनल ब्रॉडकास्टर ईआरआर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय संघ के बाल्टिक स्टेट के तहत आने वाले इस शहर में एक रूट पर एक जोड़ी बसें चलाई जा रही हैं और अब तक ये सड़क पर बिना किसी दुर्घटना के कामयाबी से दौड़ रही हैं.
ईआरआर ने कहा, "हां, शनिवार को लॉन्च के बाद से कई बार ये टकराने से बाल-बाल बची हैं."
टेक्नॉलॉजी के साथ हैं या वो आपसे आगे?
‘ड्राइवर से कहा, तू गाड़ी भगा रोकना मत’
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बस पुलिस की गाड़ी के रास्ते में आ गई तो ईआरआर के फ़ोटोग्राफ़र के अनुसार एक बस ने लाल बत्ती पर यात्री क्रॉसिंग को अनदेखा किया.
ईआरआर ने कहा, "हालांकि इन बसों को कोई चला नहीं रहा, लेकिन स्थानीय ट्रैफ़िक नियमों के मुताबिक बस में एक ज़िम्मेदार व्यक्ति का होना ज़रूरी है. यानी बस में एक व्यक्ति यात्रियों का स्वागत करता दिखता है जिसका काम इन रोबोटिक बसों की तकनीक से नए यात्रियों को अवगत कराना होता है."
बसें सिटी सेंटर से बॉयलर हाऊस से रचनात्मक केंद्र में तब्दील हुए कुल्तुरिकातेल तक चलाई जा रही हैं.
मुख्यतः निजी क्षेत्र के फ़ंड से चलने वाली इन बसों में लगभग 75.5 लाख रुपये खर्च होते हैं और जिन लोगों को इसकी सवारी करनी है वो थोड़ा जल्दी करें क्योंकि ये केवल अगस्त के अंत तक ही सड़कों पर दौड़ेंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)