सिमडेगा : अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सर्किट हाउस के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में अनुसूचित जनजातियों को मिलने वाली सुविधाएं एवं उनके अधिकार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जन जातियों को संपूर्ण अधिकार मिले यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजातियों की अनदेखी की जा रही है, जबकि उन्हें सरकार द्वारा विशेष दर्जा एवं अधिकार दिया गया है.
उन्होंने उनके अधिकारों को हनन नहीं हो इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. श्री उरांव ने विभागवार चलायी जा रही योजनाओं में अनुसूचित जनजातियों की भागिदारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. साथ ही उनके आरक्षण के क्षेत्र में उठाये जा रहे कदम की भी जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों को उल्लंघन नहीं करें तथा जन जातियों के अधिकार के लिए आवश्यक कदम उठायें. बैठक में श्री उरांव आवश्यक दिशा निर्देश भी उपस्थित पदाधिकारियों को दिये.
बैठक में मुख्य रूप से डीसी प्रवीण कुमार टोप्पो, एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी गोसाई उरांव, एसडीओ स्मिता टोप्पो, मेसो पदाधिकारी गंदूर भगत, पूर्व विधायक सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष नियेल तिर्की, जिप सदस्य सीमा सीता एक्का, सीएस डॉ रामेश्वर उरांव, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोभाकांत झा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेकांत झा के अलावा सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.