21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई 10वीं में सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

नयी दिल्ली : सीबीएसई के 10वीं कक्षा के आज घोषित परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा में उच्च कक्षा में जाने के लिए 99.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. सीबीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, 10वीं कक्षा […]

नयी दिल्ली : सीबीएसई के 10वीं कक्षा के आज घोषित परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा में उच्च कक्षा में जाने के लिए 99.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. सीबीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, 10वीं कक्षा में इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय में उच्च कक्षा में जाने के लिए 99.73 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जो साल 2012 में 99.58 प्रतिशत रहा था. नवोदय विद्यालय के अजमेर क्षेत्र के 99.86 प्रतिशत छात्र छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए, पंचकुला से 99.81 प्रतिशत, दिल्ली से 97.40, गुवाहाटी से 99.40, चेन्नई से 99.96, इलाहाबाद से 99.55, भुवनेश्वर से 99.88 और पटना से 99.47 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए.केंद्रीय विद्यालय के अजमेर क्षेत्र से 99.68 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए, वहीं पंचकुला से 99.56, दिल्ली से 99.80, गुवाहाटी से 99.47, चेन्नई से 99.92, इलाहाबाद से 99.65, भुवनेश्वर से 99.67 और पटना से 99.41 छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए. केंद्रीय विद्यालय से इस साल 99.70 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष 99.36 प्रतिशत रही थी. 10वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों में पंचकुला क्षेत्र से 99.44 छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए जबकि दिल्ली से 99.03 प्रतिशत, अजमेर से 99.37, प्रतिशत, गुवाहाटी से 87 प्रतिशत, चेन्नई का 99.84, भुवनेश्वर का 97.06 प्रतिशत दर्ज किया गया. सरकारी स्कूलों में उच्च कक्षा में जाने के लिए 97.79 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष 97.79 प्रतिशत रही थी.दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 10वीं कक्षा में इस साल 97.71 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए. स्वतंत्र स्कूलों उच्च कक्षा में जाने के लिए 10वीं कक्षा में 99.46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.केंद्रीय तिब्बती स्कूलों में उच्च कक्षा में जाने के लिए 10वीं कक्षा में 99.73 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष 98.59 प्रतिशत दर्ज किया गया था. उच्च कक्षा में जाने के लिए 10वीं कक्षा में निजी स्कूलों के 8.89 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष 16.18 प्रतिशत रही थी. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के आज घोषित परिणाम में लड़कियों ने फिर बाजी मार ली और 0.30 प्रतिशत बेहतर पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया.

उच्च कक्षा में दाखिले के लिए इस साल 10वीं बोर्ड में 98.76 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार, उच्च कक्षा में दाखिले के लिए इस साल 10वीं बोर्ड में 98.94 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुइंर् जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 प्रतिशत रहा.

साल 2012 में उच्च कक्षा में दाखिले के लिए 10वीं बोर्ड में 98.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.48 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.98 रहा था.

उच्च कक्षा में दाखिले के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन चेन्नई क्षेत्र का रहा जहां के छात्रों का पास प्रतिशत 99.80 दर्ज किया गया.

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 12,57,893 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जो पिछले साल के मुकाबले 6.67 प्रतिशत अधिक है.

गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा सुधार के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षा को वैकल्पिक बना दिया गया था और ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई थी. इसमें स्कूली स्तर पर सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के माध्यम से उनके शैक्षणिक और रचनात्मक कौशल का मूल्यांकन किया जाता है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत इस साल 10वीं बोर्ड का परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले मामूली रुप से बेहतर रहा है. पिछले साल 98.19 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए थे जबकि इस साल पास प्रतिशत 98.76 रहा जो 0.57 प्रतिशत बेहतर है.

सीबीएसई ने अपने बयान में कहा कि वैसे छात्र जिन्होंने स्कूल आधारित परीक्षा दी है, वे अपने ग्रेड की पुष्टि के लिए अपने स्कूल में आवेदन कर सकते हैं. स्कूल उनकी उत्तर पुस्तिका की संपुष्टि करके उन्हें परिणाम की जानकारी देंगे. इसके लिए प्रति विषय 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

उच्चतम न्यायालय के 9 अगस्त 2011 के आदेश के आलोक में छात्रों को उनके आग्रह पर मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका दी जायेगी.छात्रों को 10वीं कक्षा में प्रदर्शन बेहतर करने के लिए दिये जाने वाले मौकों को पांच से घटाकर एक कर दिया गया है. हालांकि ऐसे छात्र जिन्होंने 2012 या उससे पहले परीक्षा दी हो और प्रदर्शन बेहतर करने की श्रेणी में आते हैं, उन्हें पांच मौके दिये जायेंगे.

छात्रों को प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए दिए जाने वाले पहले मौके के तहत परीक्षा 16 जुलाई 2013 से शुरु होगी. नियमित छात्र इस बारे में अपने संस्थान के प्रमुख से सम्पर्क कर सकते हैं.

बोर्ड ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेलीकाउंसलिंग की भी व्यवस्था की है. यह 27 मई से शुरु हुई है और 10 जून 2013 तक चलेगी. इसमें 45 प्राचार्यो, सीबीएसई से संबद्ध सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रशिक्षित काउंसलर, कुछ मनोवैज्ञानिक आदि शामिल हैं. यह देश के भी 37 केंद्रों पर उपलब्ध हैं जबकि देश से बाहर विदेशों में आठ स्थानों पर यह सुविधा दी गई है.

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें :-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें